नई दिल्ली : हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीते सोमवार दिन दहाड़े निकिता नामक युवती की हत्या की घटना को धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों का परिणाम बताते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने सरकार से मांग की है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और एक महीने के भीतर आरोपी तौसीफ और उसके साथी को सख्त से सख्त सजा दी जाए. विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि आज हरियाणा धर्मांतरण और लव जिहाद करने वालों का अभ्यारण्य बनता जा रहा है.
यह भी बात निकल कर सामने आ रही है कि अंकिता ने तौसीफ के खिलाफ 2018 में पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन तब पुलिस ने समझौता करवा कर मामले को रफा दफा कर दिया था. विहिप ने इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह के आपराधिक तत्व के हौसले न बढ़े.
फरीदाबाद की घटना को अफसोसजनक बताते हुए सुरेंद्र जैन ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यदि तब पुलिस ने समझौते की बजाय कड़ी कार्रवाई की होती तो आज एक युवती की हत्या नहीं होती. मेवात से निकली आग आज पूरे हरियाणा को जला रही है.
विहिप ने सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण और लव जिहाद विरोधी सख्त कानून बनाया जाए. विहिप महामंत्री ने कहा कि सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए.
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा की हरियाणा में इस तरह के गैंग आज बेहद सक्रिय हैं, जो युवतियों के साथ धोखा कर धर्मांतरण करते हैं. मेवात आज इसका केंद्र बन चुका है, जहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और लोगों को धर्मांतरण के लिये मजबूर किया जा रहा है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती हैं.
बता दें कि फरीदाबाद हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ नूंह के विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मेवात क्षेत्र भी नूह विधानसभा में ही स्थित है और विहिप का कहना है कि इस तरह की घटनाओ में बड़ी साजिश है और इसकी सघन जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ अविलंब कानून बनाए सरकार : विहिप
विहिप ने हाल में ही 170 कथित लव जिहाद के मामलों की एक सूची भी जारी की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ये मामले सुनियोजित तरीके से अंजाम दिये गए हैं.
विहिप प्रवक्ता ने आगे कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ महीनों पहले नूंह क्षेत्र का दौरा किया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को आश्वासन दिया था कि वह लोगों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे और मेवात को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे, लेकिन न तो अब तक कोई कानून ही बना है और न ही धरातल पर प्रशासन में कोई परिवर्तन देखने को मिला है. विहिप ने निकिता के परिवार के लिए न्याय के साथ-साथ सुरक्षा और मुआवजे की मांग भी की है.
निकिता के पिता ने भी कहा है कि आरोपी तौसीफ उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. जब निकिता ने इससे इनकार किया, तो आरोपी ने पहले उसके अपहरण का प्रयास किया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.