नई दिल्ली : बुधवार देर रात हरियाणा के 84 विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद गुरुवार दोपहर तक बाकी बचे 6 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. लेकिन पार्टी में इस बात को लेकर विवाद जोरों पर है कि उम्मीदवारों के नामों के चयन में सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली.
संसद भवन परिसर में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के महासचिव अहमद पटेल के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो में अहमद पटेल हुड्डा से पूछ रहे हैं कि प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस गई कहां. हुड्डा सफाई दे रहे हैं कि, 5 उमीदवार रणदीप सुरजेवाला के समर्थक हैं, 6 उम्मीदवार कुमारी शैलजा के हैं और एक किरण चौधरी, बाकी न्यूट्रल हैं.
वीडियो में गुलाम नबी आजाद के सामने अहमद पटेल हुड्डा से यह पूछते नजर आए कि टिकटों का बंटवारा कैसे हुआ ? रणदीप सुरजेवाला को क्या मिला ? हुड्डा ने जवाब दिया रणदीप को 5 टिकट मिले. शैलजा को 6 मिले. अहमद उसकी काउंटिंग करते रहे और बोले बाकी सीट! कांग्रेस कहां है! हुड्डा ने जवाब दिया बाकी न्यूट्रल है .
ये भी पढ़ें: कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट
इस वीडियो से कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई सामने आ गई है. ऐसे में जबकि भाजपा पहले से कह रही है कि हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी, कांग्रेस के अंदर का बिखराव उसके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
ये भी पढ़ें: टिकट किसने ली और किसने दी इसका कोई औचित्य नहीं