मुंबई : कोरोना वायरस से संक्रमित कवि एवं एल्गार परिषद मामले के आरोपी वरवर राव को तंत्रिका संबंधी (न्यूरोलॉजिकल) समस्या के उपचार के लिए रविवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से राव (80) का दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर पाई, लेकिन उन्होंने यह भी देखा कि उन्हें तंत्रिका संबंधी समस्याएं है.
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी जे जे अस्पताल के एक तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ ने उनकी जांच की थी और पाया था कि उन्हें डिलीरियम की समस्या है. डिलीरियम बीमारी में बेचैनी, मतिभ्रम और अबोधता के कारण दिमाग की सोचने-समझने की शक्ति प्रभावित हो जाती है.
अधिकारी ने बताया कि तंत्रिका और मूत्र संबंधी उपचार के लिए उन्हें रविवार तड़के निजी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सेंट जॉर्ज अस्पताल में राव का कोविड-19 का उपचार सही चल रहा था और उनके सीने का एक्स-रे तथा ईसीजी सामान्य थे. उनका सीटी स्कैन भी किया गया.
एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में आरोपी राव को सोमवार को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नवी मुंबई में स्थित तलोजा जेल में बंद राव को जेजे अस्पताल में तब भर्ती कराया गया जब उनके परिवार के सदस्यों और कई लेखकों तथा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार से उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में फौरन भर्ती कराने की मांग की.
पढ़ें :- महाराष्ट्र : तेलुगु कवि वरवरा राव हुए कोरोना संक्रमित
राव के तेलंगाना में स्थित परिवार के सदस्यों ने जेल अधिकारियों से उन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल मुहैया कराने के लिए कहा था. उन्होंने दावा किया कि राव ने जब पिछले हफ्ते उनसे संपर्क किया था तो उनकी हालत नाजुक थी और वह डिलीरियम अवस्था में थे.
वह करीब 22 महीनों से जेल में है और उन्होंने चिकित्सा आधार और कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर जमानत की मांग करते हुए विशेष एनआईए अदालत का रुख किया था.