ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में उत्तराखंड के व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव वापसी के लिए लगाई गुहार

उत्तराखंड सरकार ने पवन गुसाईं के शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है. गुसाईं हाल ही में कंपनी के काम से बंगाल्देश के ढाका में गया हुआ था, जहां उसकी मौत हो गई.

indian citizen dead in bangladesh
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:14 PM IST

Updated : May 10, 2020, 7:27 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की बांग्लादेश में मौत हो गई है. व्यक्ति के परिजनों ने उत्तराखंड और भारत सरकार से शव को वापस घर लाने की गुहार लगाई है. ताकि वह उसके अंतिम दर्शन कर उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम पवन सिंह गुसाईं, पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह है, जो टिहरी जिले के जाखणी धार ब्लॉक के अंतर्गत म्यूडी गांव का रहने वाला था. गुसाईं हाल ही में कंपनी के काम से बंगाल्देश के ढाका में गया हुआ था, जहां बीती आठ मई को होटल में उसकी मौत हो गई. होटल प्रबंधन ने ही फोन पर गुसाईं के घर वालों मौत की सूचना दी.

ग्रामीणों ने बताया कि गुसाईं अपनी पत्नी अछेदी देवी और दो बेटों (संदीप-प्रदीप) के साथ दिल्ली में रहता था. गुसाईं दिल्ली में ही कपड़े की एक बड़ी कंपनी में काम करता था. कारोबार के सिलसिले में वह ढाका गया हुआ था, जहां गुसाईं की अचानक मौत हो गई.

परिजनों ने प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार और उत्तराखंड सरकार से शव को भारत लाने की मांग की है. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पवार ने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र भेजकर पवन के पार्थिव शरीर को भारत लाने का अनुरोध किया हैं.

पढ़ें-द्वितीय विश्व युद्ध की 75वीं बरसी, जानें परत दर परत कहानियां

देहरादून : उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की बांग्लादेश में मौत हो गई है. व्यक्ति के परिजनों ने उत्तराखंड और भारत सरकार से शव को वापस घर लाने की गुहार लगाई है. ताकि वह उसके अंतिम दर्शन कर उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम पवन सिंह गुसाईं, पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह है, जो टिहरी जिले के जाखणी धार ब्लॉक के अंतर्गत म्यूडी गांव का रहने वाला था. गुसाईं हाल ही में कंपनी के काम से बंगाल्देश के ढाका में गया हुआ था, जहां बीती आठ मई को होटल में उसकी मौत हो गई. होटल प्रबंधन ने ही फोन पर गुसाईं के घर वालों मौत की सूचना दी.

ग्रामीणों ने बताया कि गुसाईं अपनी पत्नी अछेदी देवी और दो बेटों (संदीप-प्रदीप) के साथ दिल्ली में रहता था. गुसाईं दिल्ली में ही कपड़े की एक बड़ी कंपनी में काम करता था. कारोबार के सिलसिले में वह ढाका गया हुआ था, जहां गुसाईं की अचानक मौत हो गई.

परिजनों ने प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार और उत्तराखंड सरकार से शव को भारत लाने की मांग की है. प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पवार ने इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र भेजकर पवन के पार्थिव शरीर को भारत लाने का अनुरोध किया हैं.

पढ़ें-द्वितीय विश्व युद्ध की 75वीं बरसी, जानें परत दर परत कहानियां

Last Updated : May 10, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.