ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के CM रावत दिल्ली एम्स में भर्ती - rawat referred to delhi

कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स ले जाया जा रहा है. 18 दिसंबर को उनके कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. रावत के फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट की सलाह पर सीएम को एम्स दिल्ली रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 4:23 PM IST

देहरादून : कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए सरकारी दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स लाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य ठीक है. रात में उनका बुखार कम हुआ था. फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है पर उनके फेफडों में हल्का संक्रमण है.

सीएम रावत की तबीयत के संबंध में डॉक्टर का बयान

डॉक्टर्स की टीम मॉनिटर कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री को हल्का बुखार और फेफड़ों में हल्का संक्रमण होने की शिकायत के बाद दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां पूरी रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिकित्सकों की एक टीम ने मॉनिटर किया और उनके स्वास्थ्य को लेकर फेफड़ों में संक्रमण और कोविड-19 से जुड़ा इलाज भी दिया

अधिकारी ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री को वहां ले जाया जा रहा है. हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था.

सीएम रावत की तबीयत के संबंध में सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति
सीएम रावत की तबीयत के संबंध में सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति

इसके बाद रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट ने उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते दिल्ली में हायर सेंटर में चेकअप कराने की सलाह दी. इस सलाह के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं.

पढ़ें- कोविड 19 : 24 घंटे में 20,021 नए मामले, 279 मौतें

सीएम की पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए. रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना हुई हैं. सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और बेटी का भी इलाज होगा.

देहरादून : कोरोना वायरस से कुछ दिन पहले संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए सरकारी दून अस्पताल से दिल्ली के एम्स लाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य ठीक है. रात में उनका बुखार कम हुआ था. फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है पर उनके फेफडों में हल्का संक्रमण है.

सीएम रावत की तबीयत के संबंध में डॉक्टर का बयान

डॉक्टर्स की टीम मॉनिटर कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री को हल्का बुखार और फेफड़ों में हल्का संक्रमण होने की शिकायत के बाद दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जहां पूरी रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चिकित्सकों की एक टीम ने मॉनिटर किया और उनके स्वास्थ्य को लेकर फेफड़ों में संक्रमण और कोविड-19 से जुड़ा इलाज भी दिया

अधिकारी ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री को वहां ले जाया जा रहा है. हल्का बुखार आने के बाद रावत रविवार देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया था.

सीएम रावत की तबीयत के संबंध में सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति
सीएम रावत की तबीयत के संबंध में सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति

इसके बाद रावत के फिजिशियन एनएस बिष्ट ने उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते दिल्ली में हायर सेंटर में चेकअप कराने की सलाह दी. इस सलाह के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर दिल्ली एम्स में भर्ती हुए हैं.

पढ़ें- कोविड 19 : 24 घंटे में 20,021 नए मामले, 279 मौतें

सीएम की पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वे पृथकवास में चले गए. रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दिल्ली रवाना हुई हैं. सीएम त्रिवेंद्र की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और बेटी का भी इलाज होगा.

Last Updated : Dec 28, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.