ETV Bharat / bharat

झारखंड : कोविड 19 से बचने के लिए लें यह दवा, सरकार ने दी सलाह - INVERMECTIN tablet to prevent covid

झारखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. हालांकि राज्य में इससे ठीक वालों की अच्छी खासी तादाद है. इस कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के लिए INVERMECTIN टेबलेट के उपयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

Use INVERMECTIN tablet to prevent covid-19
झारखंड में लगातार बढ़ रहा रिकवरी रेट
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:14 PM IST

रांची : कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहत की बात यह है कि झारखंड में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी बार-बार कह रहा है कि खतरा अभी टला नहीं है. लिहाजा संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से बचाव के लिए INVERMECTIN टेबलेट के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

संक्रमण से बचने को करें इस तरह दवा का प्रयोग
किसी संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्ति को संक्रमण से बचाव के लिए 200 ug/kg शारीरिक वजन की दर से पहले और सातवें दिन रात्रि भोजन के 2 घंटे बाद वयस्क को औसतन 12mg औषधि लेना है. कोविड-19 के उपचार और नियंत्रण के कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए 200 ug/kg बॉडी (अधिकतम 12mg) की मात्रा से पहले, सातवें और तीसवें दिन तथा आवृत्ति क्रम में प्रत्येक माह एक बार INVERMECTIN टेबलेट का प्रयोग करना है.

यह भी दी गई सलाह
कोविड-19 से संक्रमित एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड सिंप्टोमेटिक रोगियों को INVERMECTIN की 200 ug/kg शारीरिक वजन (अधिकतम 12mg प्रतिदिन) की मात्रा से पहले 3 दिन तक रात्रि में एक बार भोजन के 2 घंटे बाद लेना है. साथ ही टेबलेट DOXYCYCLIN 100mg दिन में दो या 5 दिन तक लेने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जारी किए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को दोनों औषधि बिल्कुल भी नहीं देनी है. विभाग ने रिम्स के निदेशक, सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल और सिविल सर्जन को अपने संस्थानों में इस औषधि के उपयोग सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. इससे पहले 21 सितंबर को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा की अध्यक्षता में इस मसले पर बैठक हुई थी जिसमें इन औषधियों के इस्तेमाल पर सहमति बनी थी. उस बैठक में आईडीएसपी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर दयाल, स्टेट डेमोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीण कर्ण और डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर प्रवीण शामिल हुए थे.

रांची : कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहत की बात यह है कि झारखंड में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी बार-बार कह रहा है कि खतरा अभी टला नहीं है. लिहाजा संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से बचाव के लिए INVERMECTIN टेबलेट के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

संक्रमण से बचने को करें इस तरह दवा का प्रयोग
किसी संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्ति को संक्रमण से बचाव के लिए 200 ug/kg शारीरिक वजन की दर से पहले और सातवें दिन रात्रि भोजन के 2 घंटे बाद वयस्क को औसतन 12mg औषधि लेना है. कोविड-19 के उपचार और नियंत्रण के कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए 200 ug/kg बॉडी (अधिकतम 12mg) की मात्रा से पहले, सातवें और तीसवें दिन तथा आवृत्ति क्रम में प्रत्येक माह एक बार INVERMECTIN टेबलेट का प्रयोग करना है.

यह भी दी गई सलाह
कोविड-19 से संक्रमित एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड सिंप्टोमेटिक रोगियों को INVERMECTIN की 200 ug/kg शारीरिक वजन (अधिकतम 12mg प्रतिदिन) की मात्रा से पहले 3 दिन तक रात्रि में एक बार भोजन के 2 घंटे बाद लेना है. साथ ही टेबलेट DOXYCYCLIN 100mg दिन में दो या 5 दिन तक लेने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जारी किए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को दोनों औषधि बिल्कुल भी नहीं देनी है. विभाग ने रिम्स के निदेशक, सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल और सिविल सर्जन को अपने संस्थानों में इस औषधि के उपयोग सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. इससे पहले 21 सितंबर को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा की अध्यक्षता में इस मसले पर बैठक हुई थी जिसमें इन औषधियों के इस्तेमाल पर सहमति बनी थी. उस बैठक में आईडीएसपी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर दयाल, स्टेट डेमोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीण कर्ण और डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर प्रवीण शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.