ETV Bharat / bharat

दुनिया पर मंडराता जंग का साया, खाड़ी देशों में US भेज रहा 3000 सैनिक - जनरल सुलेमानी ईरान

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में वाशिंगटन तीन हजार सैनिक और भेज रहा है. यह सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे, जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान से युद्ध नहीं चाहते. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 10:50 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में वॉशिंगटन तीन हजार सैनिक और भेज रहा है. यह सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं. हालांकि, पेंटागन से अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि अमेरिका मध्यपूर्व में अपने सैनिक भेज रहा है. वहीं इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं.

ट्रंप ने कहा, 'हमने एक युद्ध को रोकने के लिए कल रात कार्रवाई की, न कि युद्ध शुरू करने के लिए. मेरा ईरानी लोगों के प्रति गहरा सम्मान है. हम शासन में बदलाव नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि हालांकि, इस क्षेत्र में ईरानी शासन की आक्रामकता लड़ाकू विमानों के उपयोग के लिए अपने पड़ोसियों को अस्थिर करना चाहिए.

ट्रंप ने कहा कि मेरे निर्देश पर अमेरिकी सेना ने एक एयर स्ट्राइक को हड़ताल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसने दुनिया के नंबर एक आतंकवादी कासिम सुलेमानी को मार डाला.

ट्रंप ने सुलेमानी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वह अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और उसे खत्म कर दिया.

खबरों के अनुसार, मध्यपूर्व में अमेरिका द्वारा भेजे जा रहे सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे, जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था.

सीरिया में प्रदर्शन करते लोग

अहम बात ये है कि सुलेमानी की मौत पर दुनिया के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इस संबंध में सीरिया में लोगों ने अपनी विरोध जाहिर किया.

ये भी पढ़ें : ईरान ने इस्माइल कानी को नियुक्त किया कुद्स बल का नया कमांडर

अतिरिक्त सैनिकों को भेज जाना गुरूवार को ईरान के क्वाड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उसकी (ईरान की) बदले की कार्रवाई करने की संभावना को लेकर चिंता को दर्शाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही सुलेमानी पर हमले का आदेश दिया था.

ईरान में अमेरिका का विरोध

कासिम सुलेमानी की मौत पर ईरान में लोगों का जनसैलाब उमड़ा. जनता ने यहां अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें : ईरान ने दी धमकी, US ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने को कहा

इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है. मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है.

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. अमेरिका के इस कदम से दोनो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खाड़ी क्षेत्र में तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है. वहीं पहले से ही अशांत फारस खाड़ी क्षेत्र में तनाव में इजाफा हुआ है.

जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर जम्मू-कश्मीर में भी विरोध देखने को मिला. यहां लोग अमेरिका के खिलाफ पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी भी की.

पढ़ें- दूतावास हमला : ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, लेकिन युद्ध से किया इनकार

जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख और इसके क्षेत्रीय सुरक्षा उपकरण समूहों के रचयिता थे. शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से रवाना हुए उनके काफिले पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में वह मारे गए. हमले में ईरान के शक्तिशाली हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख और कुछ अन्य ईरान समर्थित स्थानीय मिलिशिया भी मारे गए.

भारत व अन्य देशों के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुलेमानी की मौत के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां लोग सड़कों पर उतरे और विरोध जताया.

सीरिया में प्रदर्शन करते लोग

गौरतलब है कि जनरल सुलेमानी (62) को अयातुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था. उनका कुद्स फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे अयातुल्ला को रिपोर्ट करता है और उन्हें देश के नायक के तौर पर सराहा जाता है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में वॉशिंगटन तीन हजार सैनिक और भेज रहा है. यह सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं. हालांकि, पेंटागन से अभी इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि अमेरिका मध्यपूर्व में अपने सैनिक भेज रहा है. वहीं इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं.

ट्रंप ने कहा, 'हमने एक युद्ध को रोकने के लिए कल रात कार्रवाई की, न कि युद्ध शुरू करने के लिए. मेरा ईरानी लोगों के प्रति गहरा सम्मान है. हम शासन में बदलाव नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि हालांकि, इस क्षेत्र में ईरानी शासन की आक्रामकता लड़ाकू विमानों के उपयोग के लिए अपने पड़ोसियों को अस्थिर करना चाहिए.

ट्रंप ने कहा कि मेरे निर्देश पर अमेरिकी सेना ने एक एयर स्ट्राइक को हड़ताल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसने दुनिया के नंबर एक आतंकवादी कासिम सुलेमानी को मार डाला.

ट्रंप ने सुलेमानी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वह अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और उसे खत्म कर दिया.

खबरों के अनुसार, मध्यपूर्व में अमेरिका द्वारा भेजे जा रहे सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे, जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था.

सीरिया में प्रदर्शन करते लोग

अहम बात ये है कि सुलेमानी की मौत पर दुनिया के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इस संबंध में सीरिया में लोगों ने अपनी विरोध जाहिर किया.

ये भी पढ़ें : ईरान ने इस्माइल कानी को नियुक्त किया कुद्स बल का नया कमांडर

अतिरिक्त सैनिकों को भेज जाना गुरूवार को ईरान के क्वाड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उसकी (ईरान की) बदले की कार्रवाई करने की संभावना को लेकर चिंता को दर्शाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही सुलेमानी पर हमले का आदेश दिया था.

ईरान में अमेरिका का विरोध

कासिम सुलेमानी की मौत पर ईरान में लोगों का जनसैलाब उमड़ा. जनता ने यहां अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें : ईरान ने दी धमकी, US ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने को कहा

इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है. मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है.

बता दें कि शुक्रवार को अमेरिका द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. अमेरिका के इस कदम से दोनो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खाड़ी क्षेत्र में तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है. वहीं पहले से ही अशांत फारस खाड़ी क्षेत्र में तनाव में इजाफा हुआ है.

जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर जम्मू-कश्मीर में भी विरोध देखने को मिला. यहां लोग अमेरिका के खिलाफ पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी भी की.

पढ़ें- दूतावास हमला : ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, लेकिन युद्ध से किया इनकार

जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख और इसके क्षेत्रीय सुरक्षा उपकरण समूहों के रचयिता थे. शुक्रवार को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से रवाना हुए उनके काफिले पर किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में वह मारे गए. हमले में ईरान के शक्तिशाली हशद अल-शाबी अर्द्धसैनिक बल के उप प्रमुख और कुछ अन्य ईरान समर्थित स्थानीय मिलिशिया भी मारे गए.

भारत व अन्य देशों के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुलेमानी की मौत के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां लोग सड़कों पर उतरे और विरोध जताया.

सीरिया में प्रदर्शन करते लोग

गौरतलब है कि जनरल सुलेमानी (62) को अयातुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था. उनका कुद्स फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे अयातुल्ला को रिपोर्ट करता है और उन्हें देश के नायक के तौर पर सराहा जाता है.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN101
US-MIDEAST-TROOPS
US sending 3,000 more troops to Mideast as reinforcements
         Washington, Jan 3 (AP) The US is sending nearly 3,000 more Army troops to the Mideast as reinforcements in the volatile aftermath of the killing of an Iranian general in a strike ordered by President Donald Trump, defense officials said on Friday.
         The officials, who spoke on condition of anonymity to discuss a decision not yet announced by the Pentagon, said the troops are from the 82nd Airborne Division at Fort Bragg, North Carolina.
         They are in addition to about 700 soldiers from the 82nd Airborne who deployed to Kuwait earlier this week after the storming of the US Embassy compound in Baghdad by Iran-backed militiamen and their supporters.
         The dispatching of extra troops reflects concern about potential Iranian retaliatory action for the killing Thursday of Gen. Qassem Soleimani, commander of Iran's Quds Force. But it also runs counter to Trump's repeated push to extract the US from Mideast conflicts.
         Prior to this week's troop deployments, the administration had sent 14,000 additional troops to the Mideast since May, when it first publicly claimed Iran was planning attacks on US interests.
         The reinforcements took shape as Trump gave his first comments on the strike, declaring that he ordered the killing of Iranian Gen. Qassem Soleimani because he had killed and wounded many Americans over the years and was plotting to kill many more.          "He should have been taken out many years ago," he added.
         The strike marked a major escalation in the conflict between Washington and Iran, as Iran vowed "harsh retaliation" for the killing of the senior military leader. The two nations have faced repeated crises since Trump withdrew from the 2015 nuclear deal and imposed crippling sanctions.
         The US urged its citizens to leave Iraq "immediately" as fears mounted that the strike and any retaliation by Iran could ignite a conflict that engulfs the region.
         Secretary of State Mike Pompeo defended the strike as "wholly lawful", saying that Soleimani posed an "imminent" threat against the US and its interests in the region.
         "There was an imminent attack," Pompeo told Fox News. "The orchestrator, the primary motivator for the attack, was Qassem Soleimani."
         The White House did not inform lawmakers before the strike. It was expected to give classified briefings to members of Congress and staff in the afternoon. Defence Secretary Mark Esper notified House Speaker Nancy Pelosi of the strike shortly before the Pentagon confirmed it publicly.
         Pompeo called world leaders Friday to explain and defend Trump's decision to order the airstrike that has sparked fears of an explosion of anti-American protests as well as more violence in the already unstable Middle East.
         The State Department said Pompeo had spoken Friday with top officials in Afghanistan, Britain, China, France, Germany and Pakistan.
         In his calls with the British and German foreign ministers as well as China's state councilor, Pompeo stressed that Trump acted to counter an imminent threat to US lives in the region but also that the US is committed to "de-escalation" of tensions, according to the department's summaries of the conversations.
         De-escalation was not mentioned in the department's summary of his call with the French foreign minister, nor in his calls with Afghanistan's President Ashraf Ghani or the Pakistani military chief of staff.
         In those calls Pompeo "underscored the Iranian regime's destabilizing actions through the region and the Trump Administration's resolve in protecting American interests, personnel, facilities and partners", the department said.
         Trump opted not to play a round of golf on Friday, and he was not expected to be seen publicly until he travels to Miami for an afternoon event for his reelection campaign. (AP)
SCY
01040006
NNNN
Last Updated : Jan 4, 2020, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.