चंडीगढ़ : संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने के आरोप में दोषी पाए गए अलकायदा के आतंकी मोहम्मद इब्राहिम जुबैर को उसकी सजा पूरी करने के बाद भारत भेज दिया गया है.
खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जुबैर को दो दिन पहले 167 अन्य भारतीयों के साथ निर्वासित किया गया है.
पहचान न बताने के शर्त पर खुफिया अधिकारियों ने बताया कि इब्राहिम जुबैर को 19 मई को एक विशेष उड़ान से अमृतसर लाया गया था, जहां उसे पृथक केंद्र में रखा गया.
खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक इंजीनियर जुबैर को 2011 में आतंकी वित्तपोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 2009 में अलकायदा नेता अनवर अल-अवलाकी के लिए धन जुटाने के लिए दोषी ठहराया गया था.
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, जुबैर पर इराक में अमेरिकी सैन्य कर्मियों के खिलाफ हिंसक जिहाद का समर्थन करने के लिए आतंकवाद का वित्तपोषण करने का आरोप लगाया गया था.
पढ़ें - पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के नक्शे में दिखाया
2018 में अमेरिकी के न्याय विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञापति के अनुसार इब्राहिम मोहम्मद (जुबैर) (एक भारतीय नागरिक) ने 2001 से 2005 तक इलिनोइस विश्वविद्यालय उरबाना -शैम्पेन विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग का अध्ययन किया था. 2006 के आसपास , वह टोलेडो, ओहियो में चला गया और एक अमेरिकी नागरिक से शादी की. इसके बाद वह अमेरिका का एक वैध स्थायी निवासी बन गया था.