हैदराबाद : अमेरिकी कॉन्सुल जनरल जोएल राइफमैन शुक्रवार को हैदराबाद स्थित ईटीवी भारत के ऑफिस पहुंचे. उन्होंने यहां पर न्यूज रूम का भ्रमण किया. कई जानकारियां लीं. इससे पहले उन्होंने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव से भी मुलाकात की. राइफमैन ने फिल्म सिटी का भी लुत्फ उठाया. वे हैदराबाद स्थित अमेरिकी दूतावास में अगस्त, 2019 से पदस्थापित हैं.
रामोजी राव से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान जोएल राइफमैन मीडिया क्षेत्र में रामोजी राव की सफल यात्रा को जानने के प्रति उत्सुक दिखे. रामोजी राव ने राइफमैन को अपनी यात्रा के अलावा और ईनाडु, ईटीवी, रामोजी फिल्म सिटी और ईटीवी भारत की सफलता के बारे में जानकारी दी.
रामोजी ग्रुप जिस तरह से काम कर रहा है, राइफमैन इससे बेहद प्रभावित हुए. रामोजी राव को ग्रुप के हर एक काम में दिलचस्पी लेते देखकर राइफमैन ने आश्चर्य भी प्रकट किया.
रामोजी से मुलाकात के बाद राइफमैन ने सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ड्रू जिब्लिन और मीडिया सलाहकार मोहम्मद बसिथ ने ईटीवी भारत के स्टूडियो का भी दौरा किया.
ईटीवी भारत के कार्यकारी निदेशक बप्पीनाडु चौधरी भी उनके साथ रहे. उन्होंने नेटवर्क की प्रमुख तकनीकों के बारे में राइफमैन को जानकारी दी. उन्हें बताया कि गया कि कैसे ऐप आधारित तकनीक का इस्तेमाल कर 13 भाषाओं में समाचार सामग्री मुहैया कराई जाती है.