मुंबई : वेब सीरीज़ 'तांडव' पर विवाद इतना बढ़ गया है कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस इस मामले में पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है. सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ पहले ही लखनऊ में एक केस दर्ज किया जा चुका है, जिसके बाद आज यूपी पुलिस मुंबई पहुंची है. जानकारी है कि पुलिस यहां पर सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है.
हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' में भगवान शिव और श्रीराम को लेकर दिखाए गए कथित आपत्तिजनक दृश्यों पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.
गौरतलब है कि वेब सीरीज 'तांडव' में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. यूपी पुलिस वेब सीरीज पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में अपनी जांच पड़ताल करने मुंबई पहुंची है.
इन विवादों के बीच अली अब्बास जफर के लिए राहत की खबर आ रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर और 3 अन्य लोगों को यूपी में दर्ज एफआईआर के मामले में 3 हफ्ते की अग्रिम जमानत दे दी है.
पढ़ें : तांडव वेब सीरीज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर
रिलीज के बाद से ही यह वेब सीरीज विवादों में घिर गई. नौ एपिसोड का यह राजनीतिक ड्रामा गौरव सोलंकी द्वारा लिखित है, जिसमें सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकार शामिल हैं.