नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंश शुरू हो चुकी है. सभी लोग वोटिंग के लिये पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. कई जगह तो लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिये लोगों को खास तरीके से स्वागत भी किया जा रहा है. ऐसा ही माहौल उत्तर प्रदेश के बागपत में भी देखने को मिला, जहां मतदाताओं का बैंड बाजों और फूलों से स्वागत किया गया.
बता दें, आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें यूपी की 8 सीटें भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें वोट डालने आ रहे वोटर्स का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया जा रहा है. वहीं आगे वोटर्स पर फूलों की बारिश का भी इंतजाम बताया जा रहा है.
बागपत में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा ने मौजूदा सांसद सत्यपाल सिंह को फिर टिकट दिया है, वहीं जाटों के इस गढ़ पर आरएलडी ने जयंत चौधरी को मैदान में उतारा है. शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ने चौधरी मोहम्मद मोहकम को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार साइकिल चलाकर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने जीरादेई धर्मशाला स्थित बूथ संख्या 120 पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त का नारा देने के लिए वे साइकिल चलाकर मतदान करने आए हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदूषण को लेकर जागरूक होना होगा. मतदान के बाबत उन्होंने कहा कि क्षेत्र से जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी विजय मांझी की जीत सुनिश्चित है.
साथ ही यह भी कहा कि शहर में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है. हमारे कार्यकर्ता सभी बूथों पर मौजूद हैं.
कुछ ऐसी ही तस्वीर यूपी के गाजियाबाद से सामने आई है, जहां लोनी के बलराम नगर में महिलाओं के लिए खास सखी बूथ लगाया गया है. वहां वोट करने आ रही महिलाओं को फूलों की माला पहनाई जा रही है.
गाजियाबाद की एक तस्वीर भी चर्चा में है. वहां बुजुर्ग दंपत्ति के वोट करने पर प्रशासन ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया.