ETV Bharat / bharat

जलियांवाला बाग कांड के 100 साल : पर्यटन मंत्री ने PM मोदी को सौंपा मिट्टी भरा कलश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को मिट्टी से भरा एक कलश सौंपा है. दरअसल, उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के 100 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी को यह कलश सौंपा. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

नई दिल्ली : जलियांवाला बाग घटना के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वहां की मिट्टी से भरा कलश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा. इस कलश को दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.

प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जलियांवाला बाग की घटना कोई साधारण घटना नहीं थी और उन्हें खेद है कि वहां की मिट्टी को दिल्ली तक पहुंचने में सौ साल लग गये. लेकिन अब जो लोग वहां तक नहीं जा सकते, वे इस कलश के दर्शन कर सकेंगे.

पटेल ने जलियांवाला बाग कांड को देश की आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी घटना करार देते हुए कहा कि लोग इस कलश का स्पर्श कर गर्व महसूस करेंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बयान.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जिक्र किया कि अब जलियांवाला बाग कमिटी किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो गई है. इसे जरूरी करार देते हुए पटेल ने कहा, 'वह कार्यक्रम कोई राजनीतिक पार्टी का नहीं था, इसलिए हमें भी इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.'

पर्यटन मंत्रालय की तरफ से किये जा रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम विश्वभर में पर्यटन की रैंकिंग में 65वें पायदान से उठकर 34वें पायदान तक पहुंचे हैं और आगे टॉप 10 में अपने देश को पर्यटन में लाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि सबसे ज्यादा पर्यटक हमारे देश में आएं.'

ये भी पढ़ें : सियाचिन का बाना टॉप पोस्ट : इंसान के लिए क्रूरतम प्राकृतिक इलाका

पटेल ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में एशिया में भारत सबसे कम टैरिफ वाला देश बन गया है क्योंकि सरकार ने होटल रूम की बुकिंग पर GST घटाया है और साथ ही ई-वीजा की अवधि एक साल से बढ़ाकर पांच साल तक कर दी गयी है.

उन्होंने यह भी कहा कि पर्वतारोहण के लिए भी कुल 137 पीक्स को खोल दिया गया है और अभी हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सियाचिन ग्लेशियर को भी खोलने की बात कही है.

नई दिल्ली : जलियांवाला बाग घटना के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वहां की मिट्टी से भरा कलश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा. इस कलश को दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा.

प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जलियांवाला बाग की घटना कोई साधारण घटना नहीं थी और उन्हें खेद है कि वहां की मिट्टी को दिल्ली तक पहुंचने में सौ साल लग गये. लेकिन अब जो लोग वहां तक नहीं जा सकते, वे इस कलश के दर्शन कर सकेंगे.

पटेल ने जलियांवाला बाग कांड को देश की आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी घटना करार देते हुए कहा कि लोग इस कलश का स्पर्श कर गर्व महसूस करेंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बयान.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जिक्र किया कि अब जलियांवाला बाग कमिटी किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो गई है. इसे जरूरी करार देते हुए पटेल ने कहा, 'वह कार्यक्रम कोई राजनीतिक पार्टी का नहीं था, इसलिए हमें भी इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.'

पर्यटन मंत्रालय की तरफ से किये जा रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम विश्वभर में पर्यटन की रैंकिंग में 65वें पायदान से उठकर 34वें पायदान तक पहुंचे हैं और आगे टॉप 10 में अपने देश को पर्यटन में लाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि सबसे ज्यादा पर्यटक हमारे देश में आएं.'

ये भी पढ़ें : सियाचिन का बाना टॉप पोस्ट : इंसान के लिए क्रूरतम प्राकृतिक इलाका

पटेल ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में एशिया में भारत सबसे कम टैरिफ वाला देश बन गया है क्योंकि सरकार ने होटल रूम की बुकिंग पर GST घटाया है और साथ ही ई-वीजा की अवधि एक साल से बढ़ाकर पांच साल तक कर दी गयी है.

उन्होंने यह भी कहा कि पर्वतारोहण के लिए भी कुल 137 पीक्स को खोल दिया गया है और अभी हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सियाचिन ग्लेशियर को भी खोलने की बात कही है.

Intro:जलियावाला बाग घटना के सौ साल पूरे होने पर आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने वहां की मिट्टी से भरा कलश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है । जलियावाला बाग की मिट्टी से भरा ये कलश अब दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में लोगों के दर्शन के लिये रखा जाएगा । इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जलियावाला बाग की घटना कोई साधारण घटना नहीं थी और उन्हें खेद है कि वहां की मिट्टी को दिल्ली तक पहुँचने में सौ साल लग गए । लेकिन अब जो लोग वहाँ तक नहीं जा सकते वो इस कलश के दर्शन कर सकेंगे और इसे स्पर्श कर सकेंगे और गर्व महसूस करेंगे । केंद्रीय मंत्री ने जलियावाला बाग को देश की आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ी घटना बताया ।
इसके साथ ही प्रह्लाद पटेल ने ये भी जिक्र किया कि अब जलियावाला बाग कमिटी किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हो गई है । इसे जरूरी बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वो कार्यक्रम कोई राजनैतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं था इसलिये इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप भी नहीं होना चाहिये ।


Body:इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय की तरफ से किये जा रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हम विश्व भर में पर्यटन की रैंकिंग में अब 65वें पायदान से उठकर 34वें पायदान तक पहुंचा है और आगे टॉप 10 में अपने देश को पर्यटन में लाने का लक्ष्य रखा गया है । प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि सबसे ज्यादा पर्यटक हमारे देश में आएं ।
पर्यटन के क्षेत्र में एशिया में सबसे कम टैरिफ वाला देश भारत बन गया है क्योंकि हमने होटल रूम की बुकिंग पर GST घटाया है और साथ ही ई वीज़ा की अवधि एक साल से बढ़ाकर पांच साल तक की गई है ।
इसके आगे और जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्वतारोहण के लिये भी कुल 137 पीक्स को खोल दिया गया है और अभी हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सियाचीन ग्लेशियर को भी खोलने की बात कही है ।


Conclusion:
Last Updated : Nov 21, 2019, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.