ETV Bharat / bharat

नरेंद्र सिंह तोमर का दावा, बीजेपी ज्वाइन करेंगे कांग्रेस विधायक - union minister narendra singh tomar

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने विधानसभा की सभी 28 सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा. तोमर ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और डूबते हुए जहाज पर कोई सवारी नहीं करता. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में कई और कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:03 PM IST

भोपाल : इस समय मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिनमें से ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे अहम हैं. यही 16 सीट तय करेंगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है. इस समय ग्वालियर चंबल अंचल की कमान बीजेपी की तरफ से खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाली हुई है. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'सचिन पायलट के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता'

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दौरा था, लेकिन सचिन पायलट खुद ही कांग्रेस में उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. वह आकर क्या करेंगे. कांग्रेस ने गुर्जर समाज को साधने के लिए सचिन पायलट को बुलाया है. हमारा गुर्जर समाज जागरुक समाज है और वह जानता है कि राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी, अशोक गहलोत तक ने सचिन पायलट को अपमानित किया है. इसलिए आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सारा गुर्जर समाज बीजेपी के साथ खड़ा हुआ है.

ईटीवी भारत से बात करते नरेंद्र सिंह तोमर

'कांग्रेस एक डूबता जहाज'

कांग्रेस पार्टी के विधायक लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस का जहाज डूब रहा है. कहावत है कि डूबते हुए जहाज पर कोई भी सवारी नहीं करता है. आने वाले समय में कांग्रेस के और विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों से संपर्क, तो बना ही रहता है. जब-जब आवश्यकता पड़ेगी वैसा ही किया जाएगा.

कांग्रेस और कमलनाथ पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस व कमलनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कृत्य से सारी जनता को त्रस्त कर दिया था. अबकी बार जनता इनको सबक सिखाने जा रही है.

पढ़ें - बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 34 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

अर्मादित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया

उपचुनाव में अमर्यादित भाषा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में काम करने वाले लोगों को मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए, जो भी लोग राजनीति में मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं, जनता उनको कभी भी माफ नहीं करती है.

सभी 28 सीटों पर जीत का दावा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उनकी मेहनत रंग लाएगी. वहीं कमनलाथ के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने कुछ समय के लिए देखे जा सकते हैं.

विधानसभा की मौजूदा स्थिति

पार्टी सीट
बीजेपी107
कांग्रेस87
बसपा2
सपा1
निर्दलीय4
खाली सीट29

भोपाल : इस समय मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिनमें से ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे अहम हैं. यही 16 सीट तय करेंगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है. इस समय ग्वालियर चंबल अंचल की कमान बीजेपी की तरफ से खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाली हुई है. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'सचिन पायलट के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता'

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दौरा था, लेकिन सचिन पायलट खुद ही कांग्रेस में उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. वह आकर क्या करेंगे. कांग्रेस ने गुर्जर समाज को साधने के लिए सचिन पायलट को बुलाया है. हमारा गुर्जर समाज जागरुक समाज है और वह जानता है कि राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी, अशोक गहलोत तक ने सचिन पायलट को अपमानित किया है. इसलिए आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सारा गुर्जर समाज बीजेपी के साथ खड़ा हुआ है.

ईटीवी भारत से बात करते नरेंद्र सिंह तोमर

'कांग्रेस एक डूबता जहाज'

कांग्रेस पार्टी के विधायक लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस का जहाज डूब रहा है. कहावत है कि डूबते हुए जहाज पर कोई भी सवारी नहीं करता है. आने वाले समय में कांग्रेस के और विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों से संपर्क, तो बना ही रहता है. जब-जब आवश्यकता पड़ेगी वैसा ही किया जाएगा.

कांग्रेस और कमलनाथ पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस व कमलनाथ पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने कृत्य से सारी जनता को त्रस्त कर दिया था. अबकी बार जनता इनको सबक सिखाने जा रही है.

पढ़ें - बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 34 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

अर्मादित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया

उपचुनाव में अमर्यादित भाषा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में काम करने वाले लोगों को मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए, जो भी लोग राजनीति में मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं, जनता उनको कभी भी माफ नहीं करती है.

सभी 28 सीटों पर जीत का दावा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उनकी मेहनत रंग लाएगी. वहीं कमनलाथ के मुख्यमंत्री बनने के दावे पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने कुछ समय के लिए देखे जा सकते हैं.

विधानसभा की मौजूदा स्थिति

पार्टी सीट
बीजेपी107
कांग्रेस87
बसपा2
सपा1
निर्दलीय4
खाली सीट29
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.