ETV Bharat / bharat

यूनिसेफ ने कोरोना संक्रमण रोकने पर धार्मिक विद्वानों से की बात - कोरोना वायरस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच यूनिसेफ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के तरीकों पर धार्मिक विद्वानों, उर्दू मीडिया से बात की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

यूनिसेफ
यूनिसेफ
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : यूनिसेफ ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए समुदायों के बीच उचित बर्ताव को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत उर्दू मीडिया के संपादकों और धार्मिक विद्वानों के साथ चर्चा की है.

कोविड-19 को लेकर उचित बर्ताव पर राष्ट्रीय वेबिनार में 70 से ज्यादा धार्मिक विद्वानों, पंथ के नेताओं और प्रिंट, टीवी और रेडिया से जुड़े उर्दू के पत्रकारों ने भागीदारी की, दिल्ली स्थित शिखर संगठन के साथ भागीदारी से यूनिसेफ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि भागीदारों ने कोविड-19 के बारे में गलत धारणा को दूर करने और मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथ धोने को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर सहमति जताई.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महाली ने कहा कि मीडिया संस्थान और धार्मिक समूह भी निजी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह समय ऐसा है कि सरकार, स्वास्थ्यकर्मियों, धार्मिक नेताओं, सामाजिक संगठनों और मीडिया सबको मिलकर काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- भारत में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करेंगी केंद्र सरकार की यह योजनाएं

यूनिसेफ इंडिया की संचार प्रमुख (एडवोकेसी एंड पार्टनरशिप) जाफरीन चौधरी ने कहा कि यह जरूरी है कि जब स्कूल फिर से खुलें, टीकाकरण का अभियान हो तब बीमारी के डर के बिना समुदायों तक सेवाओं की पहुंच हो. सुझाए गए नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को रोकने में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

नई दिल्ली : यूनिसेफ ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए समुदायों के बीच उचित बर्ताव को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत उर्दू मीडिया के संपादकों और धार्मिक विद्वानों के साथ चर्चा की है.

कोविड-19 को लेकर उचित बर्ताव पर राष्ट्रीय वेबिनार में 70 से ज्यादा धार्मिक विद्वानों, पंथ के नेताओं और प्रिंट, टीवी और रेडिया से जुड़े उर्दू के पत्रकारों ने भागीदारी की, दिल्ली स्थित शिखर संगठन के साथ भागीदारी से यूनिसेफ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

यूनिसेफ ने एक बयान में कहा कि भागीदारों ने कोविड-19 के बारे में गलत धारणा को दूर करने और मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथ धोने को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर सहमति जताई.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महाली ने कहा कि मीडिया संस्थान और धार्मिक समूह भी निजी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह समय ऐसा है कि सरकार, स्वास्थ्यकर्मियों, धार्मिक नेताओं, सामाजिक संगठनों और मीडिया सबको मिलकर काम करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- भारत में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करेंगी केंद्र सरकार की यह योजनाएं

यूनिसेफ इंडिया की संचार प्रमुख (एडवोकेसी एंड पार्टनरशिप) जाफरीन चौधरी ने कहा कि यह जरूरी है कि जब स्कूल फिर से खुलें, टीकाकरण का अभियान हो तब बीमारी के डर के बिना समुदायों तक सेवाओं की पहुंच हो. सुझाए गए नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को रोकने में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.