ETV Bharat / bharat

UNCCD की मेजबानी करेगा भारत, PM मोदी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

यूएनसीसीडी वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इस सम्मेलन में विश्व के कुल 197 देश के 72000 प्रतिनिधि भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:00 AM IST

प्रकाश जावेड़कर

नई दिल्लीः भारत पहली बार मरुस्थलीय कारण की समस्या पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन ऑफ कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) का आयोजन करेगा.

यूएनसीसीडी की मेजबानी इस बार भारत करेगा और इसके 14वें सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय पर्यवारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीयकरण और प्रकृति को बिगाड़ने में मानव की भूमिका ज्यादा हो गई है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका समेत 122 देश मरुस्थलीयकरण के प्रस्ताव पर सहमत हैं. सम्मेलन में 197 देश के 72,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

बता दें कि यूएनसीसीडी सम्मेलन में मरुस्थलीयकरण, भू-क्षरण और सूखे की बढ़ती चुनौतियों के निदान पर चर्चा की जाएगी.

नई दिल्लीः भारत पहली बार मरुस्थलीय कारण की समस्या पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन ऑफ कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) का आयोजन करेगा.

यूएनसीसीडी की मेजबानी इस बार भारत करेगा और इसके 14वें सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय पर्यवारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन और मरुस्थलीयकरण और प्रकृति को बिगाड़ने में मानव की भूमिका ज्यादा हो गई है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका समेत 122 देश मरुस्थलीयकरण के प्रस्ताव पर सहमत हैं. सम्मेलन में 197 देश के 72,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

बता दें कि यूएनसीसीडी सम्मेलन में मरुस्थलीयकरण, भू-क्षरण और सूखे की बढ़ती चुनौतियों के निदान पर चर्चा की जाएगी.

Intro:New Delhi: Prime Minister Narendra Modi will inaugurate high level segment meeting of 14th session of conference of parties (COP-14) to the UN Convention to Combat Desertification (UNCCD) on the issue of combating land degradation.


Body:On the first day of the Conference, while making this announcement, the Union Environment Ministry Prakash Javadekar said, "Be it a climate change or desertification, human actions have a role in disturbing the balance of nature."

The Union Minister also said that 122 countries including Brazil, China, India, Nigeria, Russia, and South Africa have agreed to make a sustainable development goal of achieving Land Degradation neutrality a national target.

As India is hosting this Global event, it has taken over the COP Presidency from China till 2021. Over 72,000 participants from 197 countries will discuss viable solutions to the growing challenges of desertification, Land Degradation and drought in this conference.


Conclusion:The Union Minister also stressed upon the importance of this conference by saying, "We can leapfrog for a good start in each country. Therefore UNCCD is very important and we expect some good outcomes which will be notified in Delhi Declaration as it will form the future course of action."
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.