ETV Bharat / bharat

मिजोरम : असम राइफल्स ने बरामद की बेहिसाब भारतीय मुद्रा

असम राइफल्स और यंग मिजो एसोसिएशन (YMA) की टीम ने जोकवथार (Zokhawthar) में 80,00,000 रुपये की बेहिसाब भारतीय मुद्रा बरामद की है. साथ ही टीम ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Indian currency
भारतीय करेंसी
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:30 PM IST

आईजोल : प्रदेश में तस्करी की गतिविधियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) को सफलता हाथ लगी है. 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने सोमवार (एक फरवरी) को चंपई जिले के जनरल एरिया जोकवथार (Zokhawthar) में 80,00,000 रुपये की बेहिसाब भारतीय मुद्रा बरामद की.

जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को असम राइफल्स और यंग मिजो एसोसिएशन (YMA) के प्रतिनिधि की एक टीम ने अंजाम दिया है.

पढ़ें : हैदराबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ₹ 130 करोड़ की संपत्ति अटैच

सुरक्षा कर्मियों ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं, टीम ने बेहिसाब भारतीय करेंसी और एक प्रतिबंधित केनबो बाइक भी जब्त की है.

आईजोल : प्रदेश में तस्करी की गतिविधियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) को सफलता हाथ लगी है. 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने सोमवार (एक फरवरी) को चंपई जिले के जनरल एरिया जोकवथार (Zokhawthar) में 80,00,000 रुपये की बेहिसाब भारतीय मुद्रा बरामद की.

जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को असम राइफल्स और यंग मिजो एसोसिएशन (YMA) के प्रतिनिधि की एक टीम ने अंजाम दिया है.

पढ़ें : हैदराबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ₹ 130 करोड़ की संपत्ति अटैच

सुरक्षा कर्मियों ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं, टीम ने बेहिसाब भारतीय करेंसी और एक प्रतिबंधित केनबो बाइक भी जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.