ETV Bharat / bharat

पूर्व JNU छात्र उमर खालिद बोले- शोएब से भी तेज फेंकते हैं मोदी-शाह - योगी आदित्यनाथ पर उमर खालिद

मुंबई के आजाद मैदान में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्र नेता शामिल हुए. इस दौरान उमर खालिद ने सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर मौजूदा सरकार की आलोचना के साथ इस कानून को वापस लेने की भी मांग की. जानें विस्तार से...

umar-khalid-slams-modi-government-on-caa-in-mumbai
उमर खालिद
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 7:20 PM IST

मुंबई : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन किया गया. मुख्य रूप से इस विरोध-प्रदर्शन में पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद भी शामिल हुए. इस दौरान उमर ने CAA के खिलाफ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आपको बता दें, इस प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, आईआईटी बॉम्बे, मुंबई विश्वविद्यालय के छात्रों सहित आम नागरिक भी शामिल हुए.

मुंबई के आजाद मैदान में उमर खालिद बोले...

प्रदर्शन के दौरान उमर खालिद CAA कानून के विरोध में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'मोदी-शाह कितना फेंकते हैं? हम पाकिस्तान से भी आगे निकल गए हैं. इसके पहले शोएब अख्तर पाकिस्तान के पास थे और अब हमारे पास मोदी हैं.'

उमर आजाद राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (NRC) और CAA के खिलाफ छात्रों के विरोध मार्च के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'अजय सिंह विष्ट का अर्थ पाखंडी योगी है.' खालिद ने कहा कि यूपी में हजारों लोगों पर अपराध का मामला दर्ज किया गया है. 20 से अधिक लोग मारे गए हैं, लेकिन किसी के पैर में गोली नहीं लगी. सभी के सीने में गोली लगी है. उत्तर प्रदेश विरोध को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रहा है.

इसके साथ खालिद ने कहा कि मोदी-शाह कितना फेंकने वाले हैं? कुछ दिनों पहले शाह एनआरसी के बारे में हर जगह बात कर रहे थे, लेकिन अब बात बदल रहे हैं. अब (राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयन) एनपीआर आ गया है.

इसे भी पढ़ें- CAA Protest: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन देने पहुंचे

बकौल उमर, 'हम एनसीआर, सीएए, एनपीआर नहीं चाहते हैं. भारत इंटरनेट बंद करने में सबसे आगे है.'

मुंबई : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन किया गया. मुख्य रूप से इस विरोध-प्रदर्शन में पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद भी शामिल हुए. इस दौरान उमर ने CAA के खिलाफ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आपको बता दें, इस प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, आईआईटी बॉम्बे, मुंबई विश्वविद्यालय के छात्रों सहित आम नागरिक भी शामिल हुए.

मुंबई के आजाद मैदान में उमर खालिद बोले...

प्रदर्शन के दौरान उमर खालिद CAA कानून के विरोध में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'मोदी-शाह कितना फेंकते हैं? हम पाकिस्तान से भी आगे निकल गए हैं. इसके पहले शोएब अख्तर पाकिस्तान के पास थे और अब हमारे पास मोदी हैं.'

उमर आजाद राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (NRC) और CAA के खिलाफ छात्रों के विरोध मार्च के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'अजय सिंह विष्ट का अर्थ पाखंडी योगी है.' खालिद ने कहा कि यूपी में हजारों लोगों पर अपराध का मामला दर्ज किया गया है. 20 से अधिक लोग मारे गए हैं, लेकिन किसी के पैर में गोली नहीं लगी. सभी के सीने में गोली लगी है. उत्तर प्रदेश विरोध को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रहा है.

इसके साथ खालिद ने कहा कि मोदी-शाह कितना फेंकने वाले हैं? कुछ दिनों पहले शाह एनआरसी के बारे में हर जगह बात कर रहे थे, लेकिन अब बात बदल रहे हैं. अब (राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयन) एनपीआर आ गया है.

इसे भी पढ़ें- CAA Protest: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन देने पहुंचे

बकौल उमर, 'हम एनसीआर, सीएए, एनपीआर नहीं चाहते हैं. भारत इंटरनेट बंद करने में सबसे आगे है.'

Intro:मुंबई । मोदी शहा जोडगोळी किती फेकणार आहेत. पाकिस्तानच्या पुढे गेले आहोत. आधी पाकिस्तानकडे शोहेब अखतर होता, आता आमच्याकडे मोदी आहेत, अशी टीका विद्यार्थी नेता उमर खालिद याने केली. उमर हा आझाद मैदानातील एन आर सी, सी ए ए विरोधात विद्यार्थ्यांनी आयोजित केलेल्या इन्कलाब मोर्चा दरम्यान बोलत होता.Body:उत्तर प्रदेश मधील घटना मन हळवणारी आहे. अजय सिंग बिष्त म्हणजेच योगी हे ढोंगी आहेत. उत्तरप्रदेश मध्ये 30 हजार लोकांवर गुन्हे दाखल केले आहेत. 20 लोकांना मारून टाकले आहे. एकाला पण पायाला गोळी लागली नाही. सर्वच्या छातीला गोळ्या लागल्या आहेत. योगी गुंड आहेत. उत्तर प्रदेश मध्ये बळाचा वापर विरोध दाबून टाकण्याच्या प्रयत्न केला जात आहे.
मोदी शहा किती फेकणार आहेत. काही दिवसांपूर्वी शहा बोलत होते एनआरसी सगळीकडे लावणार पण आता पलटू लागले आहेत. आता एन पी आर घेऊन आले आहेत.एन आर सी आणि एन पी आरचा काही घेणं देणं नाही असे शहा यांनी एका मुलाखतीत सांगितले आहे. मात्र 2010 मध्ये एन पी आर झाले आणि आता होणारे एन पी आर हा वेगळे आहे.
आम्हाला एन आर सी, सी ए ए, एन पी आर हे तिन्ही नको आहेत. इंटरनेट बंद करण्यात भारत सर्वात पुढे आहे. तुम्हाला आर एस एस च्या मुख्यालयाला वर झेंडे लावायला 50 वर्ष लागले त्याच बोला असे खालिद याने आपल्या भाषणात सांगितले.Conclusion:
Last Updated : Dec 28, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.