मुंबई : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन किया गया. मुख्य रूप से इस विरोध-प्रदर्शन में पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद भी शामिल हुए. इस दौरान उमर ने CAA के खिलाफ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
आपको बता दें, इस प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, आईआईटी बॉम्बे, मुंबई विश्वविद्यालय के छात्रों सहित आम नागरिक भी शामिल हुए.
प्रदर्शन के दौरान उमर खालिद CAA कानून के विरोध में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'मोदी-शाह कितना फेंकते हैं? हम पाकिस्तान से भी आगे निकल गए हैं. इसके पहले शोएब अख्तर पाकिस्तान के पास थे और अब हमारे पास मोदी हैं.'
उमर आजाद राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (NRC) और CAA के खिलाफ छात्रों के विरोध मार्च के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'अजय सिंह विष्ट का अर्थ पाखंडी योगी है.' खालिद ने कहा कि यूपी में हजारों लोगों पर अपराध का मामला दर्ज किया गया है. 20 से अधिक लोग मारे गए हैं, लेकिन किसी के पैर में गोली नहीं लगी. सभी के सीने में गोली लगी है. उत्तर प्रदेश विरोध को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रहा है.
इसके साथ खालिद ने कहा कि मोदी-शाह कितना फेंकने वाले हैं? कुछ दिनों पहले शाह एनआरसी के बारे में हर जगह बात कर रहे थे, लेकिन अब बात बदल रहे हैं. अब (राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयन) एनपीआर आ गया है.
इसे भी पढ़ें- CAA Protest: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन देने पहुंचे
बकौल उमर, 'हम एनसीआर, सीएए, एनपीआर नहीं चाहते हैं. भारत इंटरनेट बंद करने में सबसे आगे है.'