नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज का अब तक टिकट की सूची में नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इन बातों को लेकर वे पार्टी से खासा नाराज चल रहे हैं. उदित राज दलितों के नेता माने जाते हैं. वे अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैंने अपनी पार्टी विलय की,पूरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नही किया. मेरे समर्थकों ने आज शाम चार बजे तक इंतज़ार करने को कहा है.
-
मैंने अपनी पार्टी विलय की,पुरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन है । उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नही किया । मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतज़ार करने को कहा है
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपका उदित राज@Ramlal @aajtak @BJP4India @BJP4Delhi @News18India
">मैंने अपनी पार्टी विलय की,पुरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन है । उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नही किया । मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतज़ार करने को कहा है
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019
आपका उदित राज@Ramlal @aajtak @BJP4India @BJP4Delhi @News18Indiaमैंने अपनी पार्टी विलय की,पुरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरी टिकट को लेकर बेचैन है । उत्तर पश्चिम दिल्ली से मेरा नाम अभी तक घोषित नही किया । मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतज़ार करने को कहा है
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019
आपका उदित राज@Ramlal @aajtak @BJP4India @BJP4Delhi @News18India
उन्होंने ट्वीट किया, आखिर मैं उम्मीद करता हूं कि वह (बीजेपी) दलितों को धोखा नहीं देगी. बीजेपी ने रविवार को ही दिल्ली की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
-
आखिर में मैं @BJP4India से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आखिर में मैं @BJP4India से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019आखिर में मैं @BJP4India से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोका नहीं देगी
— Chowkidar Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 22, 2019
भाजपा ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी, चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधुड़ी को टिकट दिया है.
पढ़ें:राहुल की पीएम को चुनौती- बहस के बाद शक्ल नहीं दिखाएंगे मोदी
भाजपा ने अब तक नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से टिकट का ऐलान नहीं किया है.