ETV Bharat / bharat

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने सांसदों संग अयोध्या जाएंगे - उद्धव ठाकरे राम मंदिर

शिवसेना के लिए राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से अहम रहा है. लोकसभा चुनावों से पहले अयोध्या यात्रा करने वाले पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे संसद का सत्र शुरू होने से पहले अपनी पार्टी के सांसदों के साथ अयोध्या जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर....

उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:40 PM IST

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अयोध्या की यात्रा करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या की यात्रा की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी.

उस वक्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंध था. बाद में, शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया लेकिन कहा कि उसके लिए राम मंदिर एक अहम मुद्दा है.

संपर्क किए जाने पर ठाकरे के करीबी सहयोगी एवं शिवसेना के मीडिया प्रभारी हर्षल प्रधान ने कहा, 'यह सच है कि ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा करने का फैसला किया है. 17 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले यात्रा की योजना है.'

उन्होंने कहा, 'इस यात्रा के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. उद्धवजी इस यात्रा और पार्टी के रुख के बारे में विस्तार से बताएंगे.'

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अयोध्या की यात्रा करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या की यात्रा की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी.

उस वक्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंध था. बाद में, शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया लेकिन कहा कि उसके लिए राम मंदिर एक अहम मुद्दा है.

संपर्क किए जाने पर ठाकरे के करीबी सहयोगी एवं शिवसेना के मीडिया प्रभारी हर्षल प्रधान ने कहा, 'यह सच है कि ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा करने का फैसला किया है. 17 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले यात्रा की योजना है.'

उन्होंने कहा, 'इस यात्रा के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. उद्धवजी इस यात्रा और पार्टी के रुख के बारे में विस्तार से बताएंगे.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES13
MH-UDDHAV-AYODHYA
Uddhav to visit Ayodhya with Sena MPs before Parl session
         Mumbai, Jun 5 (PTI) Shiv Sena president Uddhav
Thackeray would be visiting Ayodhya with all the 18 Lok Sabha
MPs of the party before the beginning of the monsoon session
of Parliament, sources said Wednesday.
         Thackeray had visited Ayodhya in November last year
and demanded that Ram temple be constructed at the disputed
site before the Lok Sabha elections.
         The ties between the Sena and its ally BJP were under
strain then. The Sena later once again stitched up an alliance
with the BJP for the Lok Sabha polls, but maintained that Ram
temple was an important issue for it.
         When contacted, Harshal Pradhan, a close aide of
Uddhav Thackeray and media in-charge of the Sena, said, "It is
true that Thackeray has decided to visit Ayodhya. The plan is
to visit before the parliament session starts on June 17.
         "There will be an announcement about the visit soon.
Uddhav-ji will elaborate on the visit and the party's stand,"
he said. PTI ND
KRK
KRK
06051911
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.