नई दिल्ली : महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि जब तक उन्हें स्थिति साफ नहीं हो जाती है, उनकी पार्टी बिल का समर्थन नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि अगर इस बिल से देश के किसी भी नागरिक में डर है तो उसकी शंकाओं को दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सभी हमारे देश के नागरिक हैं और हमें इनके सवालों के जवाब देना चाहिए.
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि किसी बात का विरोध करने वाला 'देशद्रोही' नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि हमने इस विधेयक में कुछ बदलाव पेश किए हैं. ठाकरे ने कहा कि सिर्फ भाजपा को ही देश की चिंता है, यह सिर्फ एक भ्रम है.