लखनऊ : शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ गायब हुई एक ही गांव की दो महिलाओं ने परिवार वालों को चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की जानकारी देते हुए परिजनों को चौंका दिया है. इस मामले में पुलिस थाने में दर्ज गुमशुदगी के अनुसार ही दोनों महिलाओं के बरामद होने के बाद दर्ज बयानों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का दावा कर रही है.
गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 सितंबर को अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दो महिलाएं गायब हो गईं थीं. दोनों महिलाओं की पूर्व में शादी हो चुकी थी. इनमें से एक का पति से तलाक हो चुका था. वहीं दूसरी महिला ससुरालियों से अनबन होने के चलते अपने मायके में रह रही थी. दोनों महिलाओं के गायब हो जाने पर परिजनों ने गढ़ीपुख्ता थाने पर पहुंचकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस दोनों महिलाओं की बरामदगी के प्रयासों में जुटी हुई थी.
परिजनों को पत्र भेजकर दी जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव से गायब हुई एक महिला ने परिजनों को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में महिला ने बताया है कि वह 18 सितंबर को स्वेच्छा से पिता के घर से चली आई थी, जिसके बाद वह गांव की दूसरी महिला के साथ फिलहाल हरियाणा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है. पत्र में लिखा गया है कि परिजनोंं और पुलिस द्वारा उन्हें ढूंढने की कोशिश ना की जाए. इसके अलावा पत्र के साथ एक घोषणा पत्र भी भेजा गया है, जिसमें दोनों महिलाओं ने प्यार के साथ एक-दूसरे के साथ रहने पर हस्ताक्षर करते हुए सहमति जताई है.
पढ़ेंः वकील एपी सिंह बोले- हाथरस की असल हकीकत आएगी सामने
पुलिस बोली दर्ज किए जाएंगे बयान
मामले के संबंध में गढ़ीपुख्ता थानाध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि थाने में केवल महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज है. उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद दोनों महिलाओं के बयान दर्ज होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, एक महिला के परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस लचीला रवैया अपना रही है. उन्होंने बताया कि उनकी लड़की ने कई दिन पहले ही इस संबंध में चिट्ठी के जरिए जानकारी भेजी थी, लेकिन पुलिस महिलाओं के एक साथ रहने संबंधित जानकारी होने से इनकार कर रही है.