मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों को पैसा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान अरोपियों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाहन से दो करोड़ बीस लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने तेलंगाना के दो अन्य ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सिरोंचा पुलिस ने सूचना के आधार पर प्राणहिता और गोदावरी नदी के पुल पर तलाशी शुरु की थी.
इस दौरान भाम्रागढ़ जाते समय सीमा के पास तेलंगाना राज्य से आने वाले दो वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से पुलिस को पैसे से भरे दो बैग मिले. पुलिस ने पैसों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार