हिंडन: भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर बालाकोट हवाई हमले में शामिल दो स्क्वॉड्रन को हिंडन बेस पर हुए कार्यक्रम में मंगलवार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 51 स्क्वॉड्रन और 9 स्क्वॉड्रन को फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया.
भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी. हर वर्ष इस दिन हिंडन बेस में वायुसेना दिवस मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं.
वायुसेना ने कई महत्वपूर्ण युद्धों और ऐतिहासिक मिशनों में अहम और निर्णायक भूमिका निभाई है.
आपको बता दें 14 फरिवरी को हुए पुलवामा में एक बड़े आत्मघाती हमले में 44 सैनिक शहिद हो गए थे.
जिसके बाद भारत की वायु सेना ने 27 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
पढ़ें-LIVE UPDATE: भारतीय वायुसेना मना रही है 87वां स्थापना दिवस
जिसके बाद स्क्वाड्रन लीडर अभिनंदन को Mig 21 बाइसन से पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था.
इस दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया था और वो पाकिस्तानि सेना की पकड़ में आ गए थे.
जबकी 601 सिग्नल यूनिट की स्क्वाड्रन लिडर मिन्टी अग्रवाल पाकिस्तानी जेट विमानों द्वारा हवाई हमले का विफल करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.