ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बुजुर्ग और युवक को उतारा मौत के घाट, पांच गिरफ्तार - पीट-पीटकर मौत

राजस्थान के सीकर में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है तो वहीं अलवर में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

बुजुर्ग और युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बुजुर्ग और युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 1:54 PM IST

जयपुर : राजस्थान के सीकर में एक 60 साल के बुजुर्ग को पत्थरों से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया तो, वहीं एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बता दें कि सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग यहां पर चाय की दूकान चलाते थे. रात को कच्ची बस्ती के कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया था. ऐसा ही एक और मामला अलवर से भी सामने आया है जहां एक युवक को युवती से छेड़छाड़ के मामले में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा जिससे युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में रामलीला मैदान के पास से माधव ग्राउंड के नजदीक ओम सिंह चाय की दूकान चलाता था. रात को ओम सिंह और उसका बेटा दूकान पर थे. इसी दौरान कच्ची बस्ती के कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने ओम सिंह के बेटे रविंद्र से झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और कच्ची बस्ती के युवक वहां से चले गए. कुछ देर बाद ही वह युवक कुछ अन्य साथियों के साथ दूकान पर दोबारा आए और उन्हें आते ही दूकान पर पथराव कर दिया.

सीकर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

बदमाशों ने बुजुर्ग ओम सिंह के सिर और अन्य जगह पर पत्थर से वार किए. इस हमले में ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उनका बेटा भी घायल हो गया. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस पहुंची. जिन्होंने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में उद्योग नगर थाना इलाके के कच्ची बस्ती के पांच युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

युवती से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

अलवर के कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी में युवती से छेड़छाड़ के मामले में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद 4 घंटे बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए.

अलवर में युवक की हत्या

अलवर में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को अलवर के कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी निवासी 30 साल के रुडमल को शेरपुर गांव में कुछ लोगों ने युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. मामले में मृतक के पिता रामअवतार ने शेरपुर निवासी अजीत पुत्र बिल्लू, राजपाल उर्फ टोनी पुत्र फूल सिंह, ललित पुत्र बनवारी, जितेश पुत्र ललित सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों के ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला. मृतक के परिजनों ने पहले शव लेने से मना कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया लेकिन चौकी गांव के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीण पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़ गए.

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा रहा. अस्पताल परिसर में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव लिया.मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र रुडमल घर पर था. उसी दौरान शेरपुर निवासी 4 से 5 लोग आए और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की. उसके बाद पीटते हुए जबरन उनके बेटे को अपने गांव में ले गए. आरोपियों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत अजीत के घर गए, जहां रुडमल मृत मिला. जिसके बाद परिजन रुडमल को शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला से छेड़छाड़ के मामले को लेकर FIR दर्ज कर हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

जयपुर : राजस्थान के सीकर में एक 60 साल के बुजुर्ग को पत्थरों से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया तो, वहीं एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बता दें कि सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग यहां पर चाय की दूकान चलाते थे. रात को कच्ची बस्ती के कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया था. ऐसा ही एक और मामला अलवर से भी सामने आया है जहां एक युवक को युवती से छेड़छाड़ के मामले में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा जिससे युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में रामलीला मैदान के पास से माधव ग्राउंड के नजदीक ओम सिंह चाय की दूकान चलाता था. रात को ओम सिंह और उसका बेटा दूकान पर थे. इसी दौरान कच्ची बस्ती के कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने ओम सिंह के बेटे रविंद्र से झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और कच्ची बस्ती के युवक वहां से चले गए. कुछ देर बाद ही वह युवक कुछ अन्य साथियों के साथ दूकान पर दोबारा आए और उन्हें आते ही दूकान पर पथराव कर दिया.

सीकर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

बदमाशों ने बुजुर्ग ओम सिंह के सिर और अन्य जगह पर पत्थर से वार किए. इस हमले में ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उनका बेटा भी घायल हो गया. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस पहुंची. जिन्होंने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में उद्योग नगर थाना इलाके के कच्ची बस्ती के पांच युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

युवती से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

अलवर के कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी में युवती से छेड़छाड़ के मामले में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद 4 घंटे बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए.

अलवर में युवक की हत्या

अलवर में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को अलवर के कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी निवासी 30 साल के रुडमल को शेरपुर गांव में कुछ लोगों ने युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. मामले में मृतक के पिता रामअवतार ने शेरपुर निवासी अजीत पुत्र बिल्लू, राजपाल उर्फ टोनी पुत्र फूल सिंह, ललित पुत्र बनवारी, जितेश पुत्र ललित सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों के ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला. मृतक के परिजनों ने पहले शव लेने से मना कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया लेकिन चौकी गांव के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीण पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़ गए.

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा रहा. अस्पताल परिसर में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव लिया.मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ेंः बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या

मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र रुडमल घर पर था. उसी दौरान शेरपुर निवासी 4 से 5 लोग आए और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की. उसके बाद पीटते हुए जबरन उनके बेटे को अपने गांव में ले गए. आरोपियों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत अजीत के घर गए, जहां रुडमल मृत मिला. जिसके बाद परिजन रुडमल को शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला से छेड़छाड़ के मामले को लेकर FIR दर्ज कर हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.