ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में बारिश के कारण दो लोगों की मौत - बंगाल की खाड़ी

पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार तक भारी वर्षा हुई. इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:25 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार तक भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने दक्षिण ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांकुरा जिले में बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

वैसे मौसम विज्ञानी ने शनिवार को आसमान साफ रहने की भी संभावना व्यक्त की है. जिससे इस सप्ताहांत को मनायी जाने वाली काली पूजा और दिवाली के मौके अच्छा मौसम रहने की आस जगी है.
मौसम विभाग का पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान में पूर्व और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विज्ञानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र के जिलों में एक दो स्थानों तथा गंगा के मैदानी इलाके में हावड़ा, उत्तरी 24 परगना, मुर्शिदाबाद, नदिया, हुगली और पूर्वी बर्द्धमान जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के पर्यटन क्षेत्र दीघा में सर्वाधिक 226 मिलीमीटर वर्षा हुई.

राज्य की राजधानी कोलकाता में रात भर वर्षा होती रही और यहां 41.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग वर्षा के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकले. कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी.

पढ़ें- चक्रवाती तूफान क्यार की वजह से महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है : मौसम विभाग

जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई है वे कौंटी (116 मिलीमीटर), डायमंडल हार्बर (69 मिलीमीटर), आसनसोल (63 मिलीमीटर), बांकुड़ा (63 मिलीमीटर) और बैरकपुर (49 मिलीमीटर) हैं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार तक भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने दक्षिण ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण और बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांकुरा जिले में बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है.

वैसे मौसम विज्ञानी ने शनिवार को आसमान साफ रहने की भी संभावना व्यक्त की है. जिससे इस सप्ताहांत को मनायी जाने वाली काली पूजा और दिवाली के मौके अच्छा मौसम रहने की आस जगी है.
मौसम विभाग का पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान में पूर्व और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विज्ञानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र के जिलों में एक दो स्थानों तथा गंगा के मैदानी इलाके में हावड़ा, उत्तरी 24 परगना, मुर्शिदाबाद, नदिया, हुगली और पूर्वी बर्द्धमान जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के पर्यटन क्षेत्र दीघा में सर्वाधिक 226 मिलीमीटर वर्षा हुई.

राज्य की राजधानी कोलकाता में रात भर वर्षा होती रही और यहां 41.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग वर्षा के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकले. कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी.

पढ़ें- चक्रवाती तूफान क्यार की वजह से महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है : मौसम विभाग

जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई है वे कौंटी (116 मिलीमीटर), डायमंडल हार्बर (69 मिलीमीटर), आसनसोल (63 मिलीमीटर), बांकुड़ा (63 मिलीमीटर) और बैरकपुर (49 मिलीमीटर) हैं.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES13
WB-LD RAIN
2 killed as heavy rain lashes West Bengal
(Eds: updating with death toll)
         Kolkata, Oct 25 (PTI) Two persons were killed in
rain-related incidents in Bankura district of West Bengal as
heavy rain continued to lash the state since Thursday,
officials said on Friday.
         The Met department forecast more downpour in the state
owing to a low pressure area in south Odisha and West Central
Bay of Bengal.
         The weatherman, however, held out a ray of hope for
good weather on Kali Puja and Diwali to be celebrated in the
weekend, forecasting a clear sky from Saturday afternoon.
         In Indpur block of Bankura district, an elderly man
and a woman died because of drowning and wall collapse
respectively on Thursday, District Magistrate Umashankar S
said.
         The Met department forecast heavy to very heavy rain
in East and West Midnapore, South 24 Parganas districts of
Gangetic West Bengal.
         Heavy rain is likely at one or two places over
districts of Sub-Himalayan West Bengal and in Howrah, North 24
Parganas, Murshidabad, Nadia, Birbhum, Hooghly and East
Burdwan districts of Gangetic West Bengal, the weatherman
said.
         The seaside resort town of Digha on Bay of Bengal
coast recorded the highest rainfall in the state in 24 hours
till 8.30 am on Friday at 226 mm.
         The East Midnapore district administration has advised
the fishermen not to venture into the deep sea, district
officials said.
         The state capital Kolkata (41.4 mm) experienced
continuous rain throughout the night and it continued in the
morning.
         Normal life was affected in the metropolis as
incessant downpour forced people to remain indoors, while many
schools declared a holiday owing to the weather conditions.
         The other places that experienced heavy rain were
Contai (116 mm), Diamond Harbour (69 mm), Asansol (63 mm),
Bankura (63 mm) and Barrackpore (49 mm). PTI AMR COR
NN
NN
10251805
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.