ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बीचों-बीच इंदरगंज चौराहे के पास दो पेंट की दुकानों में आग लग गई. आग में बुरी तरह झुलसने से सात लोगों की मौत हो गई है. कुछ अन्य लोगों के भी झुलसने की खबर है.
आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग में फैल गई. बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवार अंदर ही फंस गए.
पुलिस और अग्निशमनकर्मी बिल्डिंग में फंसे परिवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें-भारत में कोरोना : एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,242 केस, मृतकों की संख्या 3,000 के पार
सभी घायलों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराने के लिए रवाना कर दिया है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी के साथ-साथ नगर निगम अमला पूरी कोशिश कर रहा है.