कोलकाताः कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को लगतार सफलता मिल रही है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से मंगलवार को आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने बताया कि इन दो संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही गत 26 अगस्त से इस प्रतिबंधित समूह के पकड़े गये सदस्यों की संख्या चार हो गई है.
उन्होंने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए कासीम से मिली गोपनीय सूचना मिली. इसके बाद कोलकाता पुलिस क स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मालदा के साम्सी क्षेत्र से अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान को गिरफ्तार किया.
अधिकारी ने कहा, बारी और खान जेएमबी के सक्रिय सदस्य हैं. जब हमारे अधिकारियों ने उनके ठिकानों पर छापे मारे तो उन्होंने बचने का प्रयास किया. लेकिन आधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.
कासीम को मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें 16 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पढ़ेंः कोलकाता आने वाले थे JMB के 11 आतंकी, STF ने एक शख्स को दबोचा
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत में जेएमबी के एक सक्रिय सदस्य एजाज अहमद को एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था. वह 2018 में हुए बोधगया विस्फोट में शामिल था.