ETV Bharat / bharat

बंगाल में JMB के दो और संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार - पश्चिम बंगाल में पकड़े गए जेएमबी के छआतंकवादी

कोलकाता एसटीएफ ने 2 अगस्त को एक संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया था. इस आतंकी से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ ने दो और जेएमबी के संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

संदिग्ध आतंकवादी
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST

कोलकाताः कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को लगतार सफलता मिल रही है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से मंगलवार को आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि इन दो संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही गत 26 अगस्त से इस प्रतिबंधित समूह के पकड़े गये सदस्यों की संख्या चार हो गई है.

उन्होंने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए कासीम से मिली गोपनीय सूचना मिली. इसके बाद कोलकाता पुलिस क स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मालदा के साम्सी क्षेत्र से अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान को गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने कहा, बारी और खान जेएमबी के सक्रिय सदस्य हैं. जब हमारे अधिकारियों ने उनके ठिकानों पर छापे मारे तो उन्होंने बचने का प्रयास किया. लेकिन आधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.

कासीम को मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें 16 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ेंः कोलकाता आने वाले थे JMB के 11 आतंकी, STF ने एक शख्स को दबोचा

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत में जेएमबी के एक सक्रिय सदस्य एजाज अहमद को एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था. वह 2018 में हुए बोधगया विस्फोट में शामिल था.

कोलकाताः कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को लगतार सफलता मिल रही है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से मंगलवार को आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि इन दो संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही गत 26 अगस्त से इस प्रतिबंधित समूह के पकड़े गये सदस्यों की संख्या चार हो गई है.

उन्होंने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए कासीम से मिली गोपनीय सूचना मिली. इसके बाद कोलकाता पुलिस क स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मालदा के साम्सी क्षेत्र से अब्दुल बारी और निजामुद्दीन खान को गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने कहा, बारी और खान जेएमबी के सक्रिय सदस्य हैं. जब हमारे अधिकारियों ने उनके ठिकानों पर छापे मारे तो उन्होंने बचने का प्रयास किया. लेकिन आधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. उनके पास से मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.

कासीम को मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें 16 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पढ़ेंः कोलकाता आने वाले थे JMB के 11 आतंकी, STF ने एक शख्स को दबोचा

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत में जेएमबी के एक सक्रिय सदस्य एजाज अहमद को एसटीएफ ने बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया था. वह 2018 में हुए बोधगया विस्फोट में शामिल था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL3
WB-JMB-ARREST
Two more JMB suspects arrested in Bengal
         Kolkata, Sep 3 (PTI) Two suspected members of terror
outfit Jamat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) were arrested on
Tuesday from West Bengal's Malda district, taking the total
number of operatives of the banned group apprehended since
August 26 to four, a senior police officer said.
         On Tuesday, 22-year-old Mohammed Abul Kashem was
nabbed at Canal East Road in the city.
         Acting on the inputs of Kashem, the special task force
(STF) of Kolkata Police arrested Abdul Bari and Nijamuddin
Khan from a hideout in Malda's Samsi area, the officer said.
         "Both Bari and Khan are active members of the JMB.
They tried to escape when our officers raided their hideout.
Mobile phones and other incriminating articles have been
seized from their possession," he said.
         According to the senior officer, the two happen to be
the key players of a newly detected module of the JMB in Uttar
Dinajpur district.
         "As per the instructions of the top leaders of the
outfit, both were trying to reorganise, recruit and conduct
trainings for the organization. They were also soliciting top
leaders to visit them," the officer said, adding that the duo
had plans to flee Bengal.
         Kashem was on Tuesday produced before a city court,
which remanded him in police custody till September 16.
         Last week, a top operative of the JMB in India, Ejaz
Ahmad, was arrested by the STF from Bihar's Gaya district. He
was involved in the 2018 Bodh Gaya blast. PTI SCH
RMS
RMS
09031550
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.