कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बम विस्फोट की साजिश रचते हुए दो लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि पांच लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना अहिरोन पडुवा गांव की है, जहां शुक्रवार रात कुछ लोग बम विस्फोट की साजिश रच रहे थे. ऐसे में बम मौके पर ही ब्लास्ट हो गया और दो लोगों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ बदमाश खाली घर में बम विस्फोट की प्लानिंग कर रहे थे. शुक्रवार देर रात विस्फोट की धमाकेदार आवाज से पूरा इलाका सन्न रह गया. ग्रामीणों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पूरा घर ढह चुका था और लोग खून से लथपथ पड़े थे.
पढ़ें : बंगाल के तेलिनीपाड़ा में हुई हिंसा के संबंध में 129 गिरफ्तार
इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जंगीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि, मृतकों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटना के राजनीतिक संबंधों से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है.