श्रीनगर : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एक जवान ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो साथियों को गोलियों से भून डाला. इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ाने की कोशिश की और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचैरी तहसील के पंचर सददल क्षेत्र के विस्थापितों के लिए सीआईएसएफ की 251 यूटिन तैनात है, जो उनके लिए सुरक्षा आदि की देखरेख करती है.
पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ के एक जवान संजय ठाकरे ने अपने अन्य दो साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दोनों साथी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश में राजधानी पर रार : पुलिस और प्रदर्शनकारी में झड़प, PM के दखल की मांग
मृत जवानों की पहचान वी.एन. मूर्ति व एन. तस्लीन के तौर पर हुई है. इसी बीच फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार कर जान देने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाला जवान मानसिक तौर पर अस्वस्थ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.