नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसका जवाब अब तक किसी को नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार एके अंटनी और केसी वेणुगोपाल ने अध्यक्ष पद को ठुकरा दिया है. इसके बाद पार्टी के अंदर और भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले भी कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने अध्यक्ष पद पर साफ-साफ विराम लगा दिया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष थे, वह हैं और आगे भी रहेंगे. इसके बावजूद मीडिया रिपोर्ट में कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस में बवाल, कांग्रेस प्रभारी का मांगा इस्तीफा
सूत्रों के अनुसार अंटनी ने अपनी खराब सेहत का वास्ता दिया है. वेणुगोपाल ने कहा है कि उनके पास पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी पहले से सौंपी है, वह पहले उसे ईमानदारी पूर्वक आगे बढ़ाना चाहते हैं.
खबरों के मुताबिक अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और भी कई नेता हैं, जिन्होंने बहुत सारे विकल्पों पर चर्चा की है. राहुल गांधी ने 25 मई को पार्टी की कार्यकारिणी में इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन सीडब्लूसी ने उसे खारिज कर दिया.