ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : 8.6 किमी लंबी रेलवे सुरंग की खुदाई का काम पूरा - 8.6 किलोमीटर लंबी सुरंग

जम्मू-कश्मीर के बनिहार इलाके में 10 साल बाद 8.6 किलोमीटर लंबी सुरंग खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है. यह रेलवे लाइन कश्मीर घाटी से देश के अन्य हिस्सों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी.

रेलवे सुरंग की खुदाई का काम पूरा
रेलवे सुरंग की खुदाई का काम पूरा
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:10 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल इलाके में 8.6 किलोमीटर लंबी रेलवे सुरंग के अंदर खुदाई का काम 10 साल बाद पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.

चंगालदार और खारी के बीच की यह महत्वपूर्ण सुरंग 272 किलोमीटर की ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन की कई निर्माणाधीन परियोजनाओं में से एक है, जिसके 15 अगस्त 2022 तक पूरा होने की संभावना है. यह लाइन कश्मीर घाटी और देश के अन्य हिस्सों के बीच एक वैकल्पिक संपर्क मार्ग प्रदान करेगी.

एक अधिकारी के अनुसार सुरंग का निर्माण पिछले 10 वर्षों से चल रहा था. एफकॉन्स और एबीसीआई कंपनियां यह काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सुरंग संख्या 74 के 2.5 किलोमीटर के खंड पर तीन साल के काम के बाद एबीसीआई ने इसके अंतिम भाग को पूरा किया.

जिला विकास आयुक्त नाजिम जिया खान ने कहा कि 8.6 किलोमीटर लंबी रेलवे सुरंग 110 किलोमीटर के कटरा-बनिहाल रेलवे ट्रैक के 16-किलोमीटर वाले खारी-बनिहाल खंड को जोड़ेगी.

पढ़ें- खबर का असर : ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी

इस महत्त्वपूर्ण मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले खान ने इस उपलब्धि के लिए उत्तर रेलवे, इरकॉन और एबीसीआई को बधाई देते हुए कहा कि सुरंग के अंदर बाकी काम को गति दी जाएगी. इसको तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा किया जाएगा.

अगस्त में इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 27,949 करोड़ रुपये की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 तक कटरा से बनिहाल तक के शेष कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल इलाके में 8.6 किलोमीटर लंबी रेलवे सुरंग के अंदर खुदाई का काम 10 साल बाद पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.

चंगालदार और खारी के बीच की यह महत्वपूर्ण सुरंग 272 किलोमीटर की ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन की कई निर्माणाधीन परियोजनाओं में से एक है, जिसके 15 अगस्त 2022 तक पूरा होने की संभावना है. यह लाइन कश्मीर घाटी और देश के अन्य हिस्सों के बीच एक वैकल्पिक संपर्क मार्ग प्रदान करेगी.

एक अधिकारी के अनुसार सुरंग का निर्माण पिछले 10 वर्षों से चल रहा था. एफकॉन्स और एबीसीआई कंपनियां यह काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सुरंग संख्या 74 के 2.5 किलोमीटर के खंड पर तीन साल के काम के बाद एबीसीआई ने इसके अंतिम भाग को पूरा किया.

जिला विकास आयुक्त नाजिम जिया खान ने कहा कि 8.6 किलोमीटर लंबी रेलवे सुरंग 110 किलोमीटर के कटरा-बनिहाल रेलवे ट्रैक के 16-किलोमीटर वाले खारी-बनिहाल खंड को जोड़ेगी.

पढ़ें- खबर का असर : ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी

इस महत्त्वपूर्ण मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले खान ने इस उपलब्धि के लिए उत्तर रेलवे, इरकॉन और एबीसीआई को बधाई देते हुए कहा कि सुरंग के अंदर बाकी काम को गति दी जाएगी. इसको तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा किया जाएगा.

अगस्त में इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 27,949 करोड़ रुपये की उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 तक कटरा से बनिहाल तक के शेष कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.