हैदराबाद: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम संयुक्त कार्रवाई समिति (टीएसआरटीसी) के जेएसी संयोजक अश्वथामा रेड्डी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है. दरअसल राव ने परिवहन कर्मचारियों की आत्महत्या पर टिप्पणा की थी.
रेड्डी ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार में मानवता नहीं है. ये घटनाएं आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.
उन्होंने कहा, 'इस सरकार में मानवता नाम की चीज नहीं है. वे पुलिस के माध्यम से बल के साथ सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ऐसे बयानों के कारण लोग जान गंवा रहे हैं. ये सभी घटनाएं आत्महत्याएं नहीं हैं बल्कि तेलंगाना सरकार द्वारा की गई हत्या है.'
बता दें कि इस पूरे मामले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.
राव ने राज्य की राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि आत्महत्या करने वाले स्वयं इसके जिम्मेदार हैं, वे जिम्मेदार नहीं हैं. हमने उन्हें विरोध करने के लिए नहीं कहा. उन्हें यूनियनों ने उकसाया है.'
इसे भी पढे़ं- TSRTC चालक श्रीनिवास की मौत पर उबाल, खम्मम में आज बंद का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा, 'तथ्य यह है कि जल्द ही टीएसआरटीसी भंग हो जाएगा और बंद भी हो जाएगा. कोई भी इसे होने से नहीं रोक सकता है.'
बता दें कि नारकटपल्ली डिपो के जमील नाम के एक आरटीसी कार्यकर्ता की तनाव बढ़ने से दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.
हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विपक्षी नेताओं ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है.