हैदराबाद : हैदराबाद में भूमाता ब्रिगेड की कार्यकर्ता तृप्ति देसाई समेत अन्य कार्यकर्ताओं को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आवास के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है.
तृप्ति देसाई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मिलने गईं थी.
इससे पहले तृप्ती ने कहा था कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पास शादियों में जाने का समय है पर उनके पास मृतका के परिवार वालों से मिलने का समय नहीं है.
देसाई ने मांग की है कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत के बजाए पुलिस हिरासत में रखा जाए.
उन्होंने तेलंगाना सरकार पर यह आरोप भी लगए कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. देसाई ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले.
पढ़ें-हैदराबाद गैंग रेप, मर्डर केस, पीड़िता के पिता ने कहा दोषियों को जल्द दी जाए फांसी
हैदराबाद में 27 नवंबर को एक डॉक्टर का अपहरण कर चार लोगों ने उनके साथ दुराचार किया. इसके बाद पड़िता को आग के हवाले कर दिया.
इस अमानविय घटना से पूरा देश दहल उठा है. बता दें कि मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.