ETV Bharat / bharat

TMC हमें आतंकित करने की कोशिश कर रही है: ABVP - एबीवीपी बंगाल में टीएमसी से भिड़ी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बंगाल के कॉलेजों में अपनी इकाइयां खोलने की तैयारी कर रही है. लेकिन अभाविप का आरोप है कि टीएमसी की छात्र शाखा उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला....

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:21 PM IST

कोलकाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और उसकी छात्र शाखा पर राज्य के महाविद्यालयों में उसे अपनी इकाइयां खोलने से रोकने के प्रयास के तहत आतंक का शासन फैलाने का आरोप लगाया.

हालांकि तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने अभाविप के आरोप से इनकार किया है. अभाविप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई है.

अभाविप के राष्ट्रीय महासचिव आशीष चौहान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'तृणमूल कांग्रेस छात्र शाखा हमें कॉलेजों में अपनी इकाइयां खोलने से रोकने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है. लेकिन हमें विद्यार्थियों से भारी समर्थन मिल रहा है. फिलहाल करीब 500 कॉलेजों में हमारी इकाइयां हैं. आगामी दिनों में हम राज्य के और कॉलेजों में इकाइयां खोलेंगे.'

वैसे तो राज्य के कॉलेजों के ज्यादातर छात्रसंघों पर टीएमसीपी का नियंत्रण है लेकिन माकपा और कांग्रेस की छात्र इकाइयों का भी कुछ कॉलेजों के छात्र संघों पर वर्चस्व है.

चौहान ने कहा,'हम भी राज्य में आगामी छात्र संघ चुनाव लड़ेंगे.'

पढ़ें-बंगाल में VHP कर रही बड़ी तैयारियां, जन्माष्टमी के दिन मनाएगी स्थापना दिवस

अभाविप ने शनिवार को यहां केंद्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक की थी. लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता से उत्साहित अभाविप ने आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनायी है.

भाजपा ने आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में 18 जीती थीं. वह सत्तारूढ़ तृणमूल से महज चार सीटें पीछे थी.

चौहान ने कहा, 'जिस तरह से हमारे सदस्यों पर हमला किया जा रहा है और उन्हें झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जा रहा है, वह अप्रत्याशित है. हमारे खिलाफ जिस तरह की आतंकी तरीके अपनाये जा रहे हैं, वे लोकतंत्र में निंदनीय है.'

पढ़ें-CM ममता के राज में हो रही हिंदुओं की मॉब लिंचिंग : VHP

इस पर टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष तृणाकूर भट्टाचार्य ने कहा, 'अभाविप के आरोप बेबुनियाद हैं. उनका राज्य में कोई आधार नहीं है. यही वजह है कि वे इस तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं.'

कोलकाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और उसकी छात्र शाखा पर राज्य के महाविद्यालयों में उसे अपनी इकाइयां खोलने से रोकने के प्रयास के तहत आतंक का शासन फैलाने का आरोप लगाया.

हालांकि तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने अभाविप के आरोप से इनकार किया है. अभाविप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई है.

अभाविप के राष्ट्रीय महासचिव आशीष चौहान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'तृणमूल कांग्रेस छात्र शाखा हमें कॉलेजों में अपनी इकाइयां खोलने से रोकने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है. लेकिन हमें विद्यार्थियों से भारी समर्थन मिल रहा है. फिलहाल करीब 500 कॉलेजों में हमारी इकाइयां हैं. आगामी दिनों में हम राज्य के और कॉलेजों में इकाइयां खोलेंगे.'

वैसे तो राज्य के कॉलेजों के ज्यादातर छात्रसंघों पर टीएमसीपी का नियंत्रण है लेकिन माकपा और कांग्रेस की छात्र इकाइयों का भी कुछ कॉलेजों के छात्र संघों पर वर्चस्व है.

चौहान ने कहा,'हम भी राज्य में आगामी छात्र संघ चुनाव लड़ेंगे.'

पढ़ें-बंगाल में VHP कर रही बड़ी तैयारियां, जन्माष्टमी के दिन मनाएगी स्थापना दिवस

अभाविप ने शनिवार को यहां केंद्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक की थी. लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता से उत्साहित अभाविप ने आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनायी है.

भाजपा ने आम चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में 18 जीती थीं. वह सत्तारूढ़ तृणमूल से महज चार सीटें पीछे थी.

चौहान ने कहा, 'जिस तरह से हमारे सदस्यों पर हमला किया जा रहा है और उन्हें झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जा रहा है, वह अप्रत्याशित है. हमारे खिलाफ जिस तरह की आतंकी तरीके अपनाये जा रहे हैं, वे लोकतंत्र में निंदनीय है.'

पढ़ें-CM ममता के राज में हो रही हिंदुओं की मॉब लिंचिंग : VHP

इस पर टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष तृणाकूर भट्टाचार्य ने कहा, 'अभाविप के आरोप बेबुनियाद हैं. उनका राज्य में कोई आधार नहीं है. यही वजह है कि वे इस तरह की कहानियां गढ़ रहे हैं.'

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES8
WB-ABVP
Trinamool Congress trying to terrorise us: ABVP
         Kolkata, Aug 12 (PTI) The ABVP leadership on Monday
accused the Trinamool Congress and its students wing of
letting loose a reign of terror in a bid to stop the saffron
outfit from opening its units in colleges of the state.
         The Trinamool Chhatra Parishad (TMCP), however, denied
the charge of the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad,
students' wing of the Rashtriya Swayamsevak Sangh.
         "The TMC student's wing has been trying hard to stop
us from opening units in colleges. But we are receiving huge
response from the students. Right now, we have units in around
500 colleges. In the coming days we would open units in more
colleges of the state," ABVP national general secretary Ashish
Chauhan told a press conference here.
         While the TMCP controls the majority of the student
unions in the colleges of the state, the students wings of the
CPI(M) and the Congress unit have also influence in some.
         "We would also contest upcoming student body elections
in the state," he said.
         The ABVP organised its two-day central working
committee meeting here from Saturday. Buoyed by the BJP's
success in the Lok Sabha polls, the ABVP has planned to
increase its presence in Bengal in the days to come.
         The saffron party won 18 of the 42 Lok Sabha seats in
the state in the general elections, just four less than the
state's ruling TMC.
         "It is unprecedented the way our members are being
attacked and arrested in false cases. The kind of terror
tactics that is being used against us is condemnable in a
democracy," Chauhan said.
         Everybody has the right to follow an ideology and
politics of his or her choice and the TMC cannot stop the ABVP
from doing that, he said.
         Reacting to the charges, TMCP state unit president
Trinankur Bhattacharya said, "The allegations of the ABVP is
baseless. They do not have any base in the state. That is why
they are cooking up such stories."
         The ABVP also announced to expand it's Mission Sahasi
programme in West Bengal, under which it aims to train 50,000
girl students across the state in martial arts. The programme
will start from next month.
         Mission Sahasi is a self-defence training programme
for women in the age group of 13 to 25.
         "Last year under Mission Sahasi program we had trained
1,100 girl students. This year we have set a target of
training 50,000 girl students across the state. We have sent
letters to many schools and colleges and have received a
positive response," said Payel Dhar, who looks after the
Bengal chapter of the project.
         The ABVP also accused the TMC government of failing to
protect women in the state. PTI PNT
NN
NN
08121829
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.