ETV Bharat / bharat

जयपाल रेड्डी के निधन पर सोनिया-राहुल, PM और राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताया शोक - जयपाल रेड्डी का निधन

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 8:31 AM IST

Updated : Jul 28, 2019, 8:40 PM IST

20:36 July 28

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने दी रेड्डी को श्रद्धांजलि

kc rao
तेलंगाना के सीएम केसी राव ने दी रेड्डी को श्रद्धांजलि

20:36 July 28

सोनिया गांधी ने जयपाल रेड्डी की पत्नी को लिखा पत्र, संवेदना जाहिर की

sonia remembers jaipal
सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र

20:36 July 28

owaisi on death of reddy
AIMIM चीफ ओवैसी ने बी परिजनों को ढाढस बंधाया

11:28 July 28

जयपाल बेहतरीन वक्ता और कुशल प्रशासक थे: PM मोदी

etvbharat
सौ. (@PMOIndia)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'जयपाल रेड्डी को सालों तक सार्वजनिक जीवन का अनुभव था. वे बेहतरीन वक्ता और कुशल प्रशासक थे. उनके निधन का मुझे दुख है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

11:26 July 28

एक विचारशील राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे जयपाल: राष्ट्रपति कोविंद

etvbharat
सौ. (@rashtrapatibhvn)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह एक विचारशील राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे. उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है.

10:48 July 28

अरविंद केजरीवाल ने किया दुख व्यक्त

etvbharat
सौ. (@ArvindKejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'जयपाल रेड्डी जी के निधन की खबर सुनकर चौंकाने वाली थी. एक सज्जन राजनेता जिन्होंने सिद्धांतों पर कभी समझौता नहीं किया.'

10:41 July 28

शशि थरूर ने किया शोक व्यक्त

etvbharat
सौ. (@ShashiTharoor)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी के आखिरी दिनों तक व्हील चेयर पर बैठने के बावजूद वह दृढ़ विश्वास और साहस के साथ-साथ काफी आकर्षण के व्यक्ति बने रहे.'

10:35 July 28

उप राष्ट्रपति ने दी जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि

सौ. (@VPSecretariat)
उप राष्ट्रपति ने दी जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयपाल रेड्डी को हैदराबाद में आज श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा, 'मैं दिवंगत नेता के लिए शाश्वत शांति की प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.'

09:57 July 28

जयपाल ने जो कहा, जो लिखा, उसमें गहरी विद्वता और एक जुनून था: चिदंबरम

etvbharat
सौ. (@PChidambaram_IN)

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'अनुभवी कांग्रेसी नेता जयपाल रेड्डी के निधन से गहरा दुःख हुआ. जो भी शब्द उन्होंने कहा या लिखा, उसमें गहरी विद्वता और एक जुनून था. उन्होंने पुरानी दुनिया के मूल्यों और नई दुनिया की तकनीकों को सहजता से जोड़ा. जयपाल रेड्डी को उनके दोस्त, प्रशंसक और तेलुगु लोग बहुत याद करेंगे.'

09:38 July 28

etvbharat
सौ. (@KTRTRS)

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष टी रामा राव ने भी रेड्डी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.'

09:35 July 28

जयपाल के काम को हमेशा याद किया जाएगा: KCR

etvbharat
सौ. (@trspartyonline)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बतौर सांसद और केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के काम को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

09:31 July 28

बेहतरीन वक्ता और अच्छे इंसान थे जयपाल: उत्तम रेड्डी

etvbharat
ट्वीट सौ. (@UttamTPCC )

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, 'जयपाल रेड्डी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं.' उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बेहतरीन वक्ता, अच्छा इंसान और बड़ा बुद्धिजीवी बताया. उन्होंने कहा, 'यह मेरे और पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए निजी रूप से भारी क्षति है. वह हमें याद आएंगे.'

09:18 July 28

राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त

etvbharat
सौ. (@RahulGandhi)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मुझे पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता श्री जयपाल रेड्डी गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. एक उत्कृष्ट सांसद, तेलंगाना के महान बेटे, उन्होंने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

08:32 July 28

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने जताया शोक

etvbharat
सौ. (@MahilaCongress)

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'दिग्गज कांग्रेसी नेता श्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री जिन्होंने दशकों तक राजनीतिक करियर को प्रतिष्ठित किया. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना.'

08:24 July 28

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी

etvbharat
सौ. (@INCIndia)

हैदराबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का रविवार को हैदराबाद में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और शनिवार को उनकी तबीयत खराब होने पर एउआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हम दुखी हैं. उन्होंने 5 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 4 बार विधायक के रूप में कार्य किया. हमें उम्मीद है कि उनके परिवार और दोस्तों को उनके दुःख के समय में ताकत मिलेगी.

जयपाल रेड्डी 77 वर्ष के थे और यूपीए सरकार के दौरान वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाला था.

जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. वह साल 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. जयपाल रेड्डी 1969 से 1984 के बीच आंध्र प्रदेश के कलवाकुर्ती से चार बार विधायक भी रह चुके हैं.
 

20:36 July 28

तेलंगाना के सीएम केसी राव ने दी रेड्डी को श्रद्धांजलि

kc rao
तेलंगाना के सीएम केसी राव ने दी रेड्डी को श्रद्धांजलि

20:36 July 28

सोनिया गांधी ने जयपाल रेड्डी की पत्नी को लिखा पत्र, संवेदना जाहिर की

sonia remembers jaipal
सोनिया गांधी ने लिखा भावुक पत्र

20:36 July 28

owaisi on death of reddy
AIMIM चीफ ओवैसी ने बी परिजनों को ढाढस बंधाया

11:28 July 28

जयपाल बेहतरीन वक्ता और कुशल प्रशासक थे: PM मोदी

etvbharat
सौ. (@PMOIndia)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'जयपाल रेड्डी को सालों तक सार्वजनिक जीवन का अनुभव था. वे बेहतरीन वक्ता और कुशल प्रशासक थे. उनके निधन का मुझे दुख है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

11:26 July 28

एक विचारशील राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे जयपाल: राष्ट्रपति कोविंद

etvbharat
सौ. (@rashtrapatibhvn)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह एक विचारशील राजनेता और उत्कृष्ट सांसद थे. उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है.

10:48 July 28

अरविंद केजरीवाल ने किया दुख व्यक्त

etvbharat
सौ. (@ArvindKejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'जयपाल रेड्डी जी के निधन की खबर सुनकर चौंकाने वाली थी. एक सज्जन राजनेता जिन्होंने सिद्धांतों पर कभी समझौता नहीं किया.'

10:41 July 28

शशि थरूर ने किया शोक व्यक्त

etvbharat
सौ. (@ShashiTharoor)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी के आखिरी दिनों तक व्हील चेयर पर बैठने के बावजूद वह दृढ़ विश्वास और साहस के साथ-साथ काफी आकर्षण के व्यक्ति बने रहे.'

10:35 July 28

उप राष्ट्रपति ने दी जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि

सौ. (@VPSecretariat)
उप राष्ट्रपति ने दी जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयपाल रेड्डी को हैदराबाद में आज श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा, 'मैं दिवंगत नेता के लिए शाश्वत शांति की प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.'

09:57 July 28

जयपाल ने जो कहा, जो लिखा, उसमें गहरी विद्वता और एक जुनून था: चिदंबरम

etvbharat
सौ. (@PChidambaram_IN)

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, 'अनुभवी कांग्रेसी नेता जयपाल रेड्डी के निधन से गहरा दुःख हुआ. जो भी शब्द उन्होंने कहा या लिखा, उसमें गहरी विद्वता और एक जुनून था. उन्होंने पुरानी दुनिया के मूल्यों और नई दुनिया की तकनीकों को सहजता से जोड़ा. जयपाल रेड्डी को उनके दोस्त, प्रशंसक और तेलुगु लोग बहुत याद करेंगे.'

09:38 July 28

etvbharat
सौ. (@KTRTRS)

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष टी रामा राव ने भी रेड्डी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.'

09:35 July 28

जयपाल के काम को हमेशा याद किया जाएगा: KCR

etvbharat
सौ. (@trspartyonline)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बतौर सांसद और केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के काम को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

09:31 July 28

बेहतरीन वक्ता और अच्छे इंसान थे जयपाल: उत्तम रेड्डी

etvbharat
ट्वीट सौ. (@UttamTPCC )

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, 'जयपाल रेड्डी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं.' उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बेहतरीन वक्ता, अच्छा इंसान और बड़ा बुद्धिजीवी बताया. उन्होंने कहा, 'यह मेरे और पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए निजी रूप से भारी क्षति है. वह हमें याद आएंगे.'

09:18 July 28

राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त

etvbharat
सौ. (@RahulGandhi)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मुझे पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता श्री जयपाल रेड्डी गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. एक उत्कृष्ट सांसद, तेलंगाना के महान बेटे, उन्होंने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

08:32 July 28

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने जताया शोक

etvbharat
सौ. (@MahilaCongress)

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'दिग्गज कांग्रेसी नेता श्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. एक पूर्व केंद्रीय मंत्री जिन्होंने दशकों तक राजनीतिक करियर को प्रतिष्ठित किया. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना.'

08:24 July 28

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी

etvbharat
सौ. (@INCIndia)

हैदराबाद: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का रविवार को हैदराबाद में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और शनिवार को उनकी तबीयत खराब होने पर एउआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हम दुखी हैं. उन्होंने 5 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 4 बार विधायक के रूप में कार्य किया. हमें उम्मीद है कि उनके परिवार और दोस्तों को उनके दुःख के समय में ताकत मिलेगी.

जयपाल रेड्डी 77 वर्ष के थे और यूपीए सरकार के दौरान वे कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभाला था.

जयपाल रेड्डी का जन्म 16 जनवरी 1942 को हैदराबाद के मदगुल में हुआ था. वह साल 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं. जयपाल रेड्डी 1969 से 1984 के बीच आंध्र प्रदेश के कलवाकुर्ती से चार बार विधायक भी रह चुके हैं.
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 28, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.