नई दिल्ली : साल 1984 में आज ही के दिन (31 अक्टूबर) देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी की आज 35वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधाी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया है.
आज सुबह सोनिया गांधाी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
इसके साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने इस मौके पर ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी के मेजर ध्यानंद स्टेडियम से अपने संबोधन के दौरान इंदिरा गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके इंदिरा गांधी को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी. आपको मेरा शत् शत् नमन
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इंदिरा गांधी को याद किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.