पटना: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भोजपुर के सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन बुधवार को शहीद हो गए थे. आज गुरुवार को रमेश रंजन का पार्थिव शरीर राजधानी पटना लाया गया. शहीद जवान का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ भोजपुर में किया गया.
पटना एयरपोर्ट पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी.
पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का आदेश
शहीद जवान रमेश रंजन के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शहीद जवान रमेश रंजन का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया है. शहीद रमेश मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के इसाढ़ी के देव टोला के रहने वाले थे. उनकी उम्र 30 वर्ष थी. उसके शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के निकट मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद
श्रीनगर में हुए शहीद
बता दें कि श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.