ETV Bharat / bharat

जम्मू में टीआरएफ के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद जब्त - TRF terrorists arrested in Jammu

पुलिस ने आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फोर्स' के दो आतंकवादियों को धरदबोचा है. पकड़े गये आतंकवादियों के पास से पुलिस को एक एके राइफल, दो मैगजीन, 60 कारतूस, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 कारतूस मिले हैं.

terrorists arrested
दो आतंकवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:46 AM IST

श्रीनगर : आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फोर्स' (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने काजीगुंड के चुरथ के रहने वाले रईस अहमद डार और कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले सबजार अहमद शेख को गिरफ्तार किया. ये दोनों एक कार से श्रीनगर जा रहे थे तभी नरवल बाइपास पर शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों के आने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसओजी ने इलाके में विशेष जांच बिंदु बनाए थे.

उन्होंने बताया, शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब एसओजी दल इलाके में वाहनों की जांच कर रहा था, तब एक कार में सवार लोगों ने वाहन को वहां से भगाने की कोशिश की. संदिग्ध हरकत नजर आने पर दल ने तुरंत वाहन का पीछा किया और दो संदिग्धों को पकड़ लिया, उनके पास से एक बैग भी मिला.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल

अधिकारी ने बताया कि बैग डार के पास से मिला और उसमें एक एके राइफल, दो मैगजीन व 60 कारतूस, एक पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 15 कारतूस मिले.

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, शस्त्र अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने टीआरएफ के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. टीआरएफ लश्कर ए तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है.

अधिकारी ने बताया कि डार पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है और उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह टीआरएफ के लिए काम कर रहा था. उसके साथी की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जम्मू पुलिस पता लगा रही है कि आतंकवादी गतिविधियों को कौन लोग समर्थन दे रहे थे.

श्रीनगर : आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फोर्स' (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने काजीगुंड के चुरथ के रहने वाले रईस अहमद डार और कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले सबजार अहमद शेख को गिरफ्तार किया. ये दोनों एक कार से श्रीनगर जा रहे थे तभी नरवल बाइपास पर शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों के आने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसओजी ने इलाके में विशेष जांच बिंदु बनाए थे.

उन्होंने बताया, शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब एसओजी दल इलाके में वाहनों की जांच कर रहा था, तब एक कार में सवार लोगों ने वाहन को वहां से भगाने की कोशिश की. संदिग्ध हरकत नजर आने पर दल ने तुरंत वाहन का पीछा किया और दो संदिग्धों को पकड़ लिया, उनके पास से एक बैग भी मिला.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, दो जवान घायल

अधिकारी ने बताया कि बैग डार के पास से मिला और उसमें एक एके राइफल, दो मैगजीन व 60 कारतूस, एक पिस्तौल, दो मैगजीन तथा 15 कारतूस मिले.

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, शस्त्र अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने टीआरएफ के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. टीआरएफ लश्कर ए तैयबा से जुड़ा संगठन माना जाता है.

अधिकारी ने बताया कि डार पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है और उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह टीआरएफ के लिए काम कर रहा था. उसके साथी की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जम्मू पुलिस पता लगा रही है कि आतंकवादी गतिविधियों को कौन लोग समर्थन दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.