नई दिल्ली: कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने वाली है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी से मुकाबला करने का प्रशिक्षण देना है.
यह प्रोग्राम मंगलवार को सुबह दस बजे से कांग्रेस कार्यालय पर होगा.
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कांग्रेस अपने कार्यकताओं को सोशल मीडिया पर बीजेपी को मिल रही पब्लिसिटी से मुकाबला करना सिखाएगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सभी प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी के महासचिव को बुलाया गया है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को कई चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें सबसे पहले सभी प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी के महासचिवों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट किया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि जनता के बीच पार्टी का क्या स्टैंड रखा जाए. राष्ट्रीय स्तर के बाद ऐसे ही कार्यक्रम राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लाक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे.
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक ट्रेनिंग विभाग बनाया गया है, जिसके अध्यक्ष के रुप में राहुल गांधी के करीबी सचिन राव को चुना गया है.
पढ़ेंः जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के समर्थन में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
गौरतलब है कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में शुरू किया गया था. इस प्रोग्राम से पूरे देश में कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी. उस समय ट्रेनिंग प्रोग्राम की कमान डी बी राय के हाथों में थी. इन्हीं की देख रेख में यह प्रोग्राम इतना सफल हुआ था. इस प्रोग्राम के तहत काफी युवाओं को जागरुपक किया गया था.
हालांकि बाद में कांग्रेस ने राजीव गांधी की मृत्यु के बाद ट्रेनिंग प्रोग्राम को आगे नहीं बढ़ाया.