ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. हावड़ा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के प्रवेश करने के दौरान ये हादसा हुआ. हालांकि, ज्यादातर पैसेंजर पहले ही उतर गए थे, जिसके चलते डब्बे खाली थे. ऐसा होने से एक बड़ा हादसा टल गया. जानें पूरा विवरण..

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:55 PM IST

कोलकाता: हावड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद रेल यातायात बाधित रहा.

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के दौरान कालका मेल के सबसे पीछे से दो डब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद यातायात बाधित हो गया.

पढ़ें: पहली बार देरी से पहुंची तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार तड़के 1.47 बजे (रेलवे समय अनुसार 1.47 AM) का है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे कर्मचारी सुबह 6.25 बजे तक दोनों डब्बों को पटरी पर लाने में कामयाब रहे. इसके बाद परिचालन के लिए 12.20 बजे तक कंप्लीट फिटनेस प्वाइंट (Complete fitness points ) हासिल कर लिया गया. इसका सीधा मतलब है कि सभी चीजे काबू में कर ली गईं.

कोलकाता: हावड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद रेल यातायात बाधित रहा.

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के दौरान कालका मेल के सबसे पीछे से दो डब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद यातायात बाधित हो गया.

पढ़ें: पहली बार देरी से पहुंची तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार तड़के 1.47 बजे (रेलवे समय अनुसार 1.47 AM) का है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे कर्मचारी सुबह 6.25 बजे तक दोनों डब्बों को पटरी पर लाने में कामयाब रहे. इसके बाद परिचालन के लिए 12.20 बजे तक कंप्लीट फिटनेस प्वाइंट (Complete fitness points ) हासिल कर लिया गया. इसका सीधा मतलब है कि सभी चीजे काबू में कर ली गईं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL3
WB-TRAIN-DERAIL
2 coaches of Kalka Mail derail while entering Howrah station
         Kolkata, Oct 20 (PTI) Two coaches of an empty rake of
Kalka Mail derailed while entering Howrah station in the
early hours of Sunday, leading to disruption of train movement
of South Eastern Railway, an official said here.
         There was no injury to any person due to the accident,
in which the second and third coaches from the rear end of
the empty train derailed while entering a platform at Howrah,
an Eastern Railway official said.
         The incident occurred at 1.47 am and full rerailment
of the derailed coaches was completed by 6.25 am. Complete
fitness points were obtained at 12.20 pm, a South Eastern
Railway spokesman said.
         Howrah station is shared for train operations by both
Eastern Railway and South Eastern Railway.
         Kalka Mail, which runs between Howrah and Kalka in
Haryana, is operated by Eastern Railway.
         The derailment caused the blockage of tracks leading
to all the 13 platforms used by South Eastern Railway at
Howrah, while those used by Eastern Railway remained largely
unaffected, except one.
         As a result of the accident, 31 EMU local trains of
SER were cancelled, while 10 others were either short-
terminated or short-originated from Santragachi station, an
SER spokesman said.
         A number of express trains operated by SER were also
short-terminated or short-originated from Santragachi and
departure of many of the trains ere delayed, he said. PTI AMR
MM
MM
10201616
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.