कोलकाता: हावड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही कालका मेल के दो डब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद रेल यातायात बाधित रहा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के दौरान कालका मेल के सबसे पीछे से दो डब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद यातायात बाधित हो गया.
पढ़ें: पहली बार देरी से पहुंची तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार तड़के 1.47 बजे (रेलवे समय अनुसार 1.47 AM) का है. रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे कर्मचारी सुबह 6.25 बजे तक दोनों डब्बों को पटरी पर लाने में कामयाब रहे. इसके बाद परिचालन के लिए 12.20 बजे तक कंप्लीट फिटनेस प्वाइंट (Complete fitness points ) हासिल कर लिया गया. इसका सीधा मतलब है कि सभी चीजे काबू में कर ली गईं.