बेंगलुरु : बेंगलुरु के बाहरी इलाकों के विभिन्न हिस्सों से ट्रैक्टर चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों का यह समूह चोरी के ट्रैक्टर का इंजन नंबर बदलकर और नकली पेपर तैयार कर उसे दूसरे किसानों को बेच देते थे.
एक ट्रैक्टर मालिक ने एक सप्ताह पहले ट्रैक्टर चारी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के दौरान चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए चोर ने बाकी गिरोह के सदस्यों का खुलासा किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले दो साल से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. गिरोह के सदस्य ट्रैक्टर चुरा कर, चेसिस नंबर को बदलकर अन्य दो आरोपी आनंद और लोकेश को बेचते थे.
पढ़ें- कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष धर्मे गौड़ा ने की आत्महत्या
नकली दस्तावेज बनाने के बाद वे इलेक्ट्रॉनिक सिटी और मांड्या आरटीओ कार्यालय में वाहनों का पंजीकरण करते थे और इसे नए ट्रैक्टर के रूप में दूसरे जिलों के किसानों को बेच देते थे.