नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इसके अलावा अविक साहा, जय किसान अनंदोलन और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ दर्शन पाल सिंह, सतनाम सिंह पन्नू, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उगराह का नाम भी एफआईआर में शामिल है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 147, 148 (दंगा करने से संबंधित), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 307 (हत्या का प्रयास) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पढ़ें :ट्रैक्टर रैली हिंसा अपडेट: मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर और दिल्ली की झांकियों को पहुंचा नुकसान
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हिंसा में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए है. उनमें से अधिकांश अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ आईसीयू में हैं. दिल्ली पुलिस ने अबतक 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.