नई दिल्ली : कई दौर की बैठकों के बाद ट्रैक्टर रैली के लिए समय और मार्गों को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन किसानों ने उसका पालन नहीं किया. ट्रैक्टरों को तय समय से पहले निकाला गया और हुड़दंग बढ़ गया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने यह बातें कहीं.
कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. प्रदर्शनकारी किसानों से हिंसा में लिप्त नहीं होने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. वे निर्धारित मार्गों से वापस लौट जाएं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रदर्शनकारी कुछ स्थानों पर हिंसक हो गए थे, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया.
किसान मोर्चा ने भी की अपील
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है और सभी प्रतिभागियों से अपील की है कि वे तुरंत अपने संबंधित विरोध स्थलों पर लौट आएं. एसकेएम ने घोषणा की कि आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर जल्द ही चर्चा और निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश