श्रीनगर: विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में मशहूर पटनीटॉप जो पर्यटन के लिए जाना जाता है. इसकी खूबसूरती को देखने और प्राकृतिक दृश्य का आंनद उठाने के लिए सैलानी ने पटनीटॉप आना शुरू कर दिया है.
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने अनुसार पिछले महीने यहां सिर्फ 400 पर्यटक ही आए थे. लेकिन इस महीने एक बार फिर पर्यटकों ने पटनीटॉप का रुख किया है.
पटनीटॉप घूमने आए लोगों ने कहा कि यहां पर शांति का माहौल है और हालात भी बहतर हैं. उन्होंने कहा कि कटरा में वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद लोगों को पटनीटॉप जरूर आना चाहिए.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: PAK ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब
पटनीटॉप में प्राकृतिक के नजारे देखकर वहां घूमने आए लोगों ने देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को पटनीटॉप आने का निमंत्रण दिया है.