जयपुर : राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों मिनी कश्मीर बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने हिल स्टेशन की पूरी फिजा को खूबसूरत बना दिया है. जिस कारण पर्यटक माउंंट आबू आ रहे हैं.
राजस्थान का हिल स्टेशन हर मौसम में पर्यटकों की पसंद है, पर बारिश के बाद तो माउंट आबू पर्यटकों की पहली पसंद बन जाता है. बारिश के मौसम में बादल पहाड़ियों को चारों तरफ से घेर लेता है. ऐसे में चारों तरफ धुंध ही धुंध नजर आता है. जिससे इस मौसम में घूमने का अपना मजा ही कुछ और है.
कोरोना के कारण लोग अब तक घरों में कैद हैं. वहीं माउंट आबू का सुहाना मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पर्यटक यहां झरनों के बीच नहाकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं.
पहाड़ों पर चारों ओर हरितमा छाई हुई है. पर्यटक यहां आकर सकुन महसूस कर रहे हैं. नक्कीलेक पर बोटिंग के बीच बादलों की आवाजाही और फिर से बादलों का छंटना पर्यटकों को एक अलग ही अनुभूति का अहसास कर रहा है.
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं, बढ़ेगी पर्यटन लागत
दिल्ली से घूमने आई सिमरन ने कहा कि वह पिछले चार महीने से कोरोना के चलते घरों में बंद थी. ऐसे में अब वह दोस्तों के साथ माउंट आबू घुमने आई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिन से वह माउंट आबू में हैं.
उन्होंने लगे हाथ ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से माउंट आबू आकर घूमने की अपील की और इस मौसम का लुत्फ उठाने की बात कही.