ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 1:36 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान : पायलट गुट को राहत, हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामले में 21 जुलाई को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था. राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इसका मतलब है कि पायलट गुट के विधायकों पर स्पीकर कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे. हालांकि, ये अंतिम फैसला नहीं है

2. यूपी : अपहरण के बाद लैब सहायक की हत्या, प्रियंका बोलीं- नया गुंडाराज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब सहायक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

3. अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के लिए महाकाल मंदिर से भेजी जाएगी भस्मी

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास के लिए महाकाल मंदिर उज्जैन से भस्मी और मिट्टी भेजी जाएगी. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

4. तांत्रिक के चक्कर में बाप ने एक-एक करके मार डाले अपने पांच बच्चे

तांत्रिक के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही पांच बच्चों को मार डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने पहले तीन बेटों की हत्या की, उसके बाद दो बेटियों को मार डाला. घटना हरियाणा के डिडवाड़ा गांव की है.

5. विश्व में कैमरों से निगरानी के मामले में हैदराबाद 16वें नंबर पर

हैदराबाद को विश्व में कैमरे से निगरानी के मामले में 16वां स्थान दिया गया है. यह हैदराबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गुरुवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेन्द्र रेड्डी ने हैदराबाद को मिली इस उपलब्धि के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी

6. असम और बिहार में बाढ़ : लाखों प्रभावित, सुरक्षित स्थान की तलाश

बिहार के 10 जिलों की करीब 6.36 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. कई नदियां उफान पर हैं. जलभराव के कारण 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. असम में ब्रह्मपुत्र और कुछ सहायक नदियां अभी भी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ की स्थिति को अभी भी भयावह बनी हुई है.

7. पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले, कुल मामले हुए 12.87 लाख से अधिक.

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.

8. भारत बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग

भारत सरकार असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रही है. ग्लोबल टेंडरिंग हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFP) में इस सुरंग को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

9. न सिर्फ युद्ध मैदान, बल्कि कूटनीति में भी पाकिस्तान को मिली थी शिकस्त

कारगिल युद्ध वह युद्ध था, जिसने युद्ध का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था. भारत ने कूटनीति के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान को धूल चला दिया. भारत की कूटनीति के आगे पाकिस्तान की एक न चली और विश्व स्तर पर उसे अलग-थलग होना पड़ा. पाकिस्तान को कारगिल से पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

10.लद्दाख सीमा विवाद पर भारत की दो टूक- यथास्थिति में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी द्विपक्षीय संबंधों का आधार है. मंत्रालय ने कहा कि हमारी आशा है कि चीन हमारे साथ मिलकर गंभीरता से तनाव को कम करने और गतिरोध को समाप्त करने के लिए काम करेगा.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राजस्थान : पायलट गुट को राहत, हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामले में 21 जुलाई को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था. राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इसका मतलब है कि पायलट गुट के विधायकों पर स्पीकर कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे. हालांकि, ये अंतिम फैसला नहीं है

2. यूपी : अपहरण के बाद लैब सहायक की हत्या, प्रियंका बोलीं- नया गुंडाराज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब सहायक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

3. अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के लिए महाकाल मंदिर से भेजी जाएगी भस्मी

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास के लिए महाकाल मंदिर उज्जैन से भस्मी और मिट्टी भेजी जाएगी. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

4. तांत्रिक के चक्कर में बाप ने एक-एक करके मार डाले अपने पांच बच्चे

तांत्रिक के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपने ही पांच बच्चों को मार डाला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसने पहले तीन बेटों की हत्या की, उसके बाद दो बेटियों को मार डाला. घटना हरियाणा के डिडवाड़ा गांव की है.

5. विश्व में कैमरों से निगरानी के मामले में हैदराबाद 16वें नंबर पर

हैदराबाद को विश्व में कैमरे से निगरानी के मामले में 16वां स्थान दिया गया है. यह हैदराबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गुरुवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेन्द्र रेड्डी ने हैदराबाद को मिली इस उपलब्धि के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी

6. असम और बिहार में बाढ़ : लाखों प्रभावित, सुरक्षित स्थान की तलाश

बिहार के 10 जिलों की करीब 6.36 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. कई नदियां उफान पर हैं. जलभराव के कारण 18,612 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. असम में ब्रह्मपुत्र और कुछ सहायक नदियां अभी भी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ की स्थिति को अभी भी भयावह बनी हुई है.

7. पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले, कुल मामले हुए 12.87 लाख से अधिक.

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.

8. भारत बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग

भारत सरकार असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रही है. ग्लोबल टेंडरिंग हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFP) में इस सुरंग को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

9. न सिर्फ युद्ध मैदान, बल्कि कूटनीति में भी पाकिस्तान को मिली थी शिकस्त

कारगिल युद्ध वह युद्ध था, जिसने युद्ध का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था. भारत ने कूटनीति के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान को धूल चला दिया. भारत की कूटनीति के आगे पाकिस्तान की एक न चली और विश्व स्तर पर उसे अलग-थलग होना पड़ा. पाकिस्तान को कारगिल से पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

10.लद्दाख सीमा विवाद पर भारत की दो टूक- यथास्थिति में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं

विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद पर कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी द्विपक्षीय संबंधों का आधार है. मंत्रालय ने कहा कि हमारी आशा है कि चीन हमारे साथ मिलकर गंभीरता से तनाव को कम करने और गतिरोध को समाप्त करने के लिए काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.