हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट
राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को फिर से लौटने की बात कही है. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर चुका है. उन्होंने कहा कि पायलट के पास बहुमत है, तो उसे साबित करें और ले जाएं अपना अधिकार.
2. भारत में एक और कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण
दवा निर्माता जिडस कैडिला ने कहा है कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन ZyCoV-D का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है. यह परीक्षण कई चरणों में होगा. इसमें देशभर में विभिन्न हिस्सों से 1,000 लोगों को शामिल किया जाएगा. इससे पहले भारत की पहले स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक ने अनुमति दी थी.
3. एडीबी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बैंक ने उन्हें निजी क्षेत्र और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के क्षेत्र से जुड़े कामकाज के लिए नियुक्त किया है. अशोक लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....
4. गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं. मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं.
5. असम में बाढ़ : 27 जिलों के 33 लाख लोग प्रभावित, 24 घंटे में 9 मरे
असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से कुल 27 जिलों के लगभग 33 लाख लोग प्रभावित हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
6. मध्य प्रदेश : मंडला में दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या, एक आरोपी ढेर
मध्य प्रदेश के डांडी थाना क्षेत्र के मनेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो हमलावरों ने दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने एक आरोपी को मार गिराया. घटना के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...
7. असम बाढ़ : काजीरंगा के जानवरों के लिए बढ़ा खतरा, पलायन को मजबूर
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे पार्क का 80 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है. अब तक काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से 66 जानवरों की मौत हो चुकी है और 170 जानवरों को बचाया जा चुका है.
8. केरल : करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1.195 kg सोने के साथ दो लोग गिरफ्तार
केरल के करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों को 1.195 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
9. 'गोल्डन टाइगर' नई प्रजाति नहीं, विशेषज्ञों ने किया स्पष्ट
हाल ही में एक पर्यटक ने ब्रह्मपुत्र नदी की अपनी यात्रा के दौरान इस दुर्लभ बाघ की तस्वीरें कैद कीं और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा था कि यह कोई दुर्लभ प्रजाति का बाघ है. इस पूरे मामले पर अब वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षणवादियों ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि यह कोई नई प्रजाति नहीं, बल्कि एक सामान्य रॉयल बंगाल टाइगर है.
10. बोकारो के नए डीसी राजेश कुमार सिंह देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस
झारखंड में जिन 18 आईएएस अफसरों का मंगलवार को स्थानांतरण हुआ है, उनमें राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. राजेश कुमार सिंह देश के पहले दृष्टिबाधित दिव्यांग आईएएस हैं, जो किसी जिले के डीसी बने हैं.