ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत सौहार्दपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार डोभाल और वांग यी के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र शांति स्थापित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करना था.

2. डीएसपी देविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आतंकियों के सहयोग का है आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया.

3. डोभाल-वांग ली वार्ता के बाद चीन ने फिर अलापा क्षेत्रीय संप्रभुता का राग

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है.

4. भारत में कोरोना : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है, वहीं इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है.

5. देखें वीडियो : कोरोना से तड़पती रही महिला, तमाशबीन बने लोग

घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला घंटों तक तड़पती रही, लेकिन न तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और न ही घंटों के इंतजार के बाद एंबुलेंस आई. महिला को सांस संबंधी परेशानी थी और उसे लगातार खांसी आ रही थी.

6. दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिर की लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व में लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की गुजारिश की थी. आज फिर उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वे 14 दिन बाद आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करें. इससे दूसरों की जान बचाई जा सकती है.

7. भीमा कोरेगांव मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आज भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी गौतम नवलखा की अंतरिम जमानत को लेकर सुनवाई रद्द कर दी. न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय को नवलखा की जमानत याचिका पर विचार करने का अधिकार नहीं था.

8. हवा से कोरोना फैलने के साक्ष्य नहीं : आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बार फिर दोहराया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह दावा किया जा सके कि कोरोना हवा में भी हो सकता है.

9. होजरी व रेडीमेड गारमेंट्स : वैश्विक बाजार में क्या चीन को पछाड़ पाएगा भारत?

कोरोना वायरस की महामारी फैलने से दुनियाभर के देशों को बीजिंग के साथ अपने व्यापार संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. चीन पर संदेह और अविश्वास बढ़ रहा है. अमेरिका के साथ-साथ अन्य सहयोगी देश भी चीन के वुहान प्रांत से महामारी के फैलने की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. चीन पर आरोप है कि उसने समय रहते विश्व को कोरोना के बारे में सचेत नहीं किया.

10. केस लिस्टिंग में भेदभाव मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रभावशाली वकीलों द्वारा रजिस्ट्री में केस लिस्टिंग में पक्षपात करने मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही याचिकाकर्ता रेपाक कंसल पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत सौहार्दपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार डोभाल और वांग यी के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र शांति स्थापित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करना था.

2. डीएसपी देविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आतंकियों के सहयोग का है आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया.

3. डोभाल-वांग ली वार्ता के बाद चीन ने फिर अलापा क्षेत्रीय संप्रभुता का राग

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है.

4. भारत में कोरोना : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है, वहीं इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है.

5. देखें वीडियो : कोरोना से तड़पती रही महिला, तमाशबीन बने लोग

घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला घंटों तक तड़पती रही, लेकिन न तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और न ही घंटों के इंतजार के बाद एंबुलेंस आई. महिला को सांस संबंधी परेशानी थी और उसे लगातार खांसी आ रही थी.

6. दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फिर की लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व में लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की गुजारिश की थी. आज फिर उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वे 14 दिन बाद आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करें. इससे दूसरों की जान बचाई जा सकती है.

7. भीमा कोरेगांव मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आज भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी गौतम नवलखा की अंतरिम जमानत को लेकर सुनवाई रद्द कर दी. न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय को नवलखा की जमानत याचिका पर विचार करने का अधिकार नहीं था.

8. हवा से कोरोना फैलने के साक्ष्य नहीं : आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बार फिर दोहराया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह दावा किया जा सके कि कोरोना हवा में भी हो सकता है.

9. होजरी व रेडीमेड गारमेंट्स : वैश्विक बाजार में क्या चीन को पछाड़ पाएगा भारत?

कोरोना वायरस की महामारी फैलने से दुनियाभर के देशों को बीजिंग के साथ अपने व्यापार संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. चीन पर संदेह और अविश्वास बढ़ रहा है. अमेरिका के साथ-साथ अन्य सहयोगी देश भी चीन के वुहान प्रांत से महामारी के फैलने की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. चीन पर आरोप है कि उसने समय रहते विश्व को कोरोना के बारे में सचेत नहीं किया.

10. केस लिस्टिंग में भेदभाव मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रभावशाली वकीलों द्वारा रजिस्ट्री में केस लिस्टिंग में पक्षपात करने मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही याचिकाकर्ता रेपाक कंसल पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.