देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. किसान कल्याण की गारंटी से ही खुलेगा 'आत्मनिर्भरता' का रास्ता!
हम ही किसान... हम ही जवान. यह नारा कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलनरत किसानों का पसंदीदा है. यह तथ्य निर्विवाद है कि किसान देश की खाद्य सुरक्षा की रक्षा करता है. जैसे कि एक सैनिक अपनी सरहदों की रक्षा करता है. किसान के हल ने हमारी सभ्यता के बीज बोने में मदद की है और कृषि को राष्ट्रीय संस्कृति बनाया है.
2. लोक सभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- ना खेलब ना खेलन देब, खेलबे बिगाड़ब
लोक सभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा, ना खेलब ना खेलन देब, खेलबे बिगाड़ब.
3. लोक सभा में टोकाटाकी पर पीएम मोदी बोले- दादा ये ज्यादा हो रहा है
लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई बार उन्हें टोका. शुरू में तो पीएम ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब यह सिलसिला जारी रहा, तो पीएम मोदी ने कहा- दादा मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब बहुत ज्यादा हो गया... इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ने भी अधीर रंजन को बैठने के लिए कहा.
4. आंदोलनकारी किसानों ने 18 फरवरी को चार घंटे के लिए 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की
कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों ने 18 फरवरी को चार घंटे के राष्ट्रव्यापी रेल रोको अभियान की घोषणा की.
5 . पीएम मोदी ने कहा- आंदोलनजीवी लोकतंत्र के लिए खतरा
प्रधानमंत्री मोदी ने लोक सभा में कहा, किसान आंदोलन को मैं पवित्र मानता हूं. भारत के लोकतंत्र में आंदोलन का महत्व है, लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए अपवित्र करने निकल पड़ते हैं तो क्या होता है ? दंगा करने वालों, सम्प्रदायवादी, आतंकवादियों जो जेल में हैं, उनकी फोटो लेकर उनकी मुक्ति की मांग करना, ये किसानों के आंदोलन को अपवित्र करना है. किसानों के पवित्र आंदोलन को बर्बाद करने का काम आंदोलनकारियों ने नहीं, आंदोलनजीवियों ने किया है, इसलिए देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों के बारे में फर्क करना बहुत जरूरी है.
5. उत्तराखंड आपदा : चमोली में फिर बिगड़ा मौसम, शाम तक बर्फबारी की आशंका
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में चल रहे राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ सकती है.
6. चौथे दिन भी जिंदगी बचाने की जंग जारी, 32 शव बरामद
एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तपोवन रैणी आपदा में लापता हुए लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं. जवानों ने अलकनंदा नदी किनारे गौचर व कर्णप्रयाग के बीच दिनभर खोजबीन जारी रखी. वहीं आपदा के चार दिन बाद भी पूरे क्षेत्र में लोग खौफजदा हैं.
7. ममता बोलीं, राजनीतिक फायदे के लिए 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल कर रही भाजपा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रायगंज में एक रैली में कहा कि भाजपा धार्मिक उत्सव 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.
8. सहारनपुर में प्रियंका गांधी, महापंचायत को कर रहीं संबोधित
गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है.
9 . आरएसएस संघचालक को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा जिले के आरएसएस जिला संघचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि मामले में हिस्ट्रीशीटर बाबू पाया के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा 31 जनवरी को दर्ज हुआ था.
10. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब
पिछले तीन दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बहस जारी है. चर्चा की शुरुआत भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की थी. इसके बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखे हमले किए.