ETV Bharat / bharat

TOP 10@9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - पीएम मोदी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@9 PM
TOP 10@9 PM
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी ज्ञान का युग है. यह सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है.

2. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

3 .राम मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक आजादी का क्षण : डॉ सुरेंद्र जैन

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को वीएचपी नेता डॉ सुरेंद्र जैन ने राष्ट्रीय गौरव का क्षण बताया है. उन्होंने इस पर बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम के कार्य में कुछ भी अशुभ नहीं हो सकता. मंदिर निर्माण को लेकर सबके अंदर एक उत्साह है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण देश की सांस्कृतिक आजादी का संकेत है.

4 .काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए बनाया खास अंगवस्त्र

काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए खास अंगवस्त्र तैयार किया है. 'जय श्री राम' लिखा यह अंगवस्त्र रेशम और कॉटन से मिलकर तैयार किया गया है. इस खास अंगवस्त्र को राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं.

5. जब महंत अवैद्यनाथ ने ठुकरा दिया राम मंदिर पर राजीव गांधी का प्रस्ताव

पांच अगस्त से राम जन्मभूमि पर रामलला का मंदिर बनने जा रहा है. राम मंदिर मुद्दे ने 1984 में ही राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था. 1989 आते-आते इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी ने खुले रूप से अपना लिया. भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने मंदिर निर्माण को आंदोलन बना दिया. गोरक्षनाथ पीठ को 35 साल तक कवर करने वाले पत्रकार गिरीश पांडे के अनुसार, भले ही यह मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में शामिल रहा हो, उससे पहले 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर के मुद्दे पर दिलचस्पी ली थी. राजीव गांधी के कहने पर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह सोमनाथ के तर्ज पर राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव लेकर गोरक्ष पीठ के महंत अवैद्यनाथ से मिले थे, जिसे महंत अवैद्यनाथ ने ठुकरा दिया था. महंत अवैद्यनाथ 1984 में गठित श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के आजीवन अध्यक्ष थे.

6. सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.

7. मनाली में कंगना के घर के बाहर चली गोली, शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
कंगना रनौत इन दिनों मुंबई से दूर अपने मनाली स्थित घर पर परिवार के साथ रह रही हैं. ऐसे में वहां से एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. दरअसल, एक्ट्रेस के घर के पास शुक्रवार रात को गोली चलने की आवाज आई. हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलाने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर कंगना के घर के पास चौकसी बढ़ा दी है.

8. जानिए देश के किन तीर्थों-नदियों से भेजा जा रहा पवित्र जल व मिट्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अगस्त 2020 को मध्याह्न बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में श्री रामलला के चिरअभिलाषित भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. यह भक्तों के लिए एक श्रद्धा का क्षण होगा, जो लंबे समय से अयोध्या के अपने जन्म स्थान पर भगवान राम का एक भव्य मंदिर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. वास्तव में यह सनातन हिंदुओं और लाखों लोगों के लिए खुशी, उत्साह और आध्यात्मिकता का विषय है, जो पांच अगस्त 2020 को इस तरह के एक पल का गवाह होंगे. यहां रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं. विगत तीन वर्ष में विश्व ने अयोध्या की भव्य दीपावली देखी है.

9. नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज ऐंड इफ्रास्ट्रक्चर नामक फैक्ट्री के बॉयलर में शनिवार दोपहर हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई.

10. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक भारतीय जवान शहीद

बालाकोट सेक्टर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें भारतीय सेना के सिपाही रोहिन कुमार की मौत हो गई.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी ज्ञान का युग है. यह सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है.

2. अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का सिंगापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. सिंह का 2011 में गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार थे.

3 .राम मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक आजादी का क्षण : डॉ सुरेंद्र जैन

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन को वीएचपी नेता डॉ सुरेंद्र जैन ने राष्ट्रीय गौरव का क्षण बताया है. उन्होंने इस पर बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राम के कार्य में कुछ भी अशुभ नहीं हो सकता. मंदिर निर्माण को लेकर सबके अंदर एक उत्साह है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण देश की सांस्कृतिक आजादी का संकेत है.

4 .काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए बनाया खास अंगवस्त्र

काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए खास अंगवस्त्र तैयार किया है. 'जय श्री राम' लिखा यह अंगवस्त्र रेशम और कॉटन से मिलकर तैयार किया गया है. इस खास अंगवस्त्र को राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं.

5. जब महंत अवैद्यनाथ ने ठुकरा दिया राम मंदिर पर राजीव गांधी का प्रस्ताव

पांच अगस्त से राम जन्मभूमि पर रामलला का मंदिर बनने जा रहा है. राम मंदिर मुद्दे ने 1984 में ही राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था. 1989 आते-आते इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी ने खुले रूप से अपना लिया. भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने मंदिर निर्माण को आंदोलन बना दिया. गोरक्षनाथ पीठ को 35 साल तक कवर करने वाले पत्रकार गिरीश पांडे के अनुसार, भले ही यह मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में शामिल रहा हो, उससे पहले 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर के मुद्दे पर दिलचस्पी ली थी. राजीव गांधी के कहने पर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह सोमनाथ के तर्ज पर राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव लेकर गोरक्ष पीठ के महंत अवैद्यनाथ से मिले थे, जिसे महंत अवैद्यनाथ ने ठुकरा दिया था. महंत अवैद्यनाथ 1984 में गठित श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के आजीवन अध्यक्ष थे.

6. सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में बिहार पुलिस सक्षम : डीजीपी

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.

7. मनाली में कंगना के घर के बाहर चली गोली, शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
कंगना रनौत इन दिनों मुंबई से दूर अपने मनाली स्थित घर पर परिवार के साथ रह रही हैं. ऐसे में वहां से एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. दरअसल, एक्ट्रेस के घर के पास शुक्रवार रात को गोली चलने की आवाज आई. हालांकि मौके पर पहुंची मनाली पुलिस को गोली चलाने वाले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर कंगना के घर के पास चौकसी बढ़ा दी है.

8. जानिए देश के किन तीर्थों-नदियों से भेजा जा रहा पवित्र जल व मिट्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अगस्त 2020 को मध्याह्न बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में श्री रामलला के चिरअभिलाषित भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. यह भक्तों के लिए एक श्रद्धा का क्षण होगा, जो लंबे समय से अयोध्या के अपने जन्म स्थान पर भगवान राम का एक भव्य मंदिर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. वास्तव में यह सनातन हिंदुओं और लाखों लोगों के लिए खुशी, उत्साह और आध्यात्मिकता का विषय है, जो पांच अगस्त 2020 को इस तरह के एक पल का गवाह होंगे. यहां रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं. विगत तीन वर्ष में विश्व ने अयोध्या की भव्य दीपावली देखी है.

9. नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज ऐंड इफ्रास्ट्रक्चर नामक फैक्ट्री के बॉयलर में शनिवार दोपहर हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई.

10. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक भारतीय जवान शहीद

बालाकोट सेक्टर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें भारतीय सेना के सिपाही रोहिन कुमार की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.